Top Questions on CNT SPT Act
इस लेख के माध्यम से आप Top Questions on CNT SPT Act पर free mcq / quiz test लगा सकते है यह प्लेटफार्म आपको JPSC PT 2024 की परीक्षा के लिए Top Questions on CNT SPT Act टॉपिक पर अधिक से अधिक लेख लेकर प्रस्तुत करेगा |
इस लेख में जितने भी प्रश्न लिए गए है वो सारे प्रश्न 7th-10th JPSC PT और 6th JPSC pt की परीक्षा में पूछे गए है |
CNT & SPT ACT Topic पर JPSC द्वारा आयोजित Previous Year exams के प्रश्न पत्रों को देखेंगे तो आपको पता चलेगा की CNT & SPT ACT Topic पर की तरह के question पूछे जाते है |
JPSC PT 2024 के लिए आपके पास बहुत ही कम समय बचा है इसलिए इस लेख में दिए Top Questions on CNT SPT Act का test आप लगा कर अपनी तैयारी की जांच कर सकते है |
1. छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम, 1908 की धारा———- के तहत अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जाति / पिछड़ा वर्ग भूमि के हस्तांतरण पर प्रतिबंध प्रदान की गई है। 6th JPSC
(a) 46
(b) 72
(c) 48
(d) 42
(a) 46
2.धारा-46 के तहत बेदखली के समय, ———-वर्ष है, जिसके तहत इस अवधि के समाप्ति के बाद प्रतिकूल कब्जे में रही भूमि का हस्तांतरण परिपूर्ण होगा। 6th JPSC
(a)10
(b) 8
(c) 5
(d) 12
(d) 12
3. CNT ACT, 1908 की धारा – 71 (A), जो अनुसूचित जनजातियों के गैर कानूनी रूप से अंतरण किए गए जमीन में अनुसूचित जनजाति के सदस्यों का अधिकार बहाल करने की शक्ति प्रदान करता है, इसे——-कानुन द्वारा डाला गया है। 6th JPSC
(a) सिविल प्रक्रिया संहित (1859 का सप्तम अधिनियम )
(b) बिहार अनुसूचित क्षेत्र नियम, 1969
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
(b) बिहार अनुसूचित क्षेत्र नियम, 1969
4. सीनएटी एक्ट 1908 के अंतर्गत एक कन्या खूंटकट्टीदार को ———————- 6th JPSC
(a) पैतृक सम्पति पर उतराधिकार के अधिकार अपवर्जित है।
(b) पुरूषों के समान अधिकार प्राप्त है।
(c) खुंट-कट्टीदार अधिकार प्राप्त है।
(d) इनमें से कोई नहीं
(a) पैतृक सम्पति पर उतराधिकार के अधिकार अपवर्जित है।
5. छोटानागपुर काश्कतारी अधिनियम, 1869 के अंतर्गत पद ‘भुईहारी रैयती’ की परिभाषा में सम्मिलित किया गया है? 6th JPSC
(a) मुंडा को
(b) भूतखेता को
(c) उरांव को
(d) इनमें से सभी को
(b) भूतखेता को
6. CNT ACT की कौन सी धारा भूमि के उपयोग के संबंध में अधिभोगी रैयत के अधिकार के बारे में प्रावधान करता है? 7th-10th JPSC
(a) धारा-20
(b) धारा-40
(c) धारा-41
(d) धारा-21
(d) धारा-21
7. CNT ACT के अंतर्गत सर्वेक्षण करने और अधिकार अभिलेख तैयार करने का आदेश देने की शक्ति किसमें है? 7th-10th JPSC
(a) उपायुक्त
(b) राजस्व अधिकारी
(c) अंचल अधिकारी
(d) राज्य सरकार
(d) राज्य सरकार
8. कोरकर भूमि को कहा जाता है- 7th – 10th JPSC
(a) बाभला खानवत
(b) जलसासन
(c) अरियत
(d) यह सभी
(d) यह सभी
9. निम्नलिखित में से कौन काश्तकारी वर्ग में नहीं है ? 7th – 10th JPSC
(a) भू-धारक
(b) रैयत
(c) मुंडारी खूंटकट्टीदार
(d) भुईंहरी खुंटकट्टीदार
(d) भुईंहरी खुंटकट्टीदार
=================ये भी पढ़े================
- Waterfalls in Jharkhand
- Jharkhand ke Pramukh Lok Nritya
- Jharkhand ki pramukh nadiyan MCQ
- Rivers in jharkhand
==========================================================
10. CNT Act कब अधिनियमित किया गया था? 7th – 10th JPSC
(a) 11 मार्च, 1908
(b) 11 नवंबर, 1908
(c) 11 अक्टुबर, 1908
(d) 11 दिसंबर, 1908
(b) 11 नवंबर, 1908
11. SPT Act 1949 के तहत, खास गांव से तात्पर्य एक ऐसे गांव से है जहाँ- 6th JPSC
(a) कोई मूल रैयत न हो
(b) कोई मुखिया न हो
(c) (a) और (b)
(d) इनमें से कोई नहीं
(c) (a) और (b)
12. SPC Act, 1949 के तहत गांव के मुखिया का पद- 6th JPSC
(a) हस्तांतरणीय
(b) अहस्तांतरणीय
(c) वंशानुगत
(d) इनमें से कोई नहीं
(b) अहस्तांतरणीय
13. SPT Act, 1949 की धारा — के तहत, जमीन जो किसी भी रूप में दर्ज नहीं है वो मूल रैयत का जोत(निजी जोत ) या मूल रैयती जोत (अधि
कृत जोत) माना जाएगा। 6th JPSC
(a) 9
(b) 8
(c) 7
(d) 10
(d) 10
14. SPT Act, 1949 की धारा-33 के अंतर्गत कोई भी बंजर भूमि का बंदोबस्ती रद्द करने के योग्य है अगर उसमें —वर्ष तक कृषि न किया गया है-
6th JPSC
(a) 4
(b) 6
(c) 5
(d) 8
(c) 5
=================ये भी पढ़े================
- jharkhand ke pramukh vanya prani sanrakshan sthal
- Jharkhand ke Paryatan Sthal mcq
- Jharkhand ke Paryatan Sthal mcq
- Jharkhand ke khel khiladi
==========================================================
15. SPT Act, 1949 की धारा-22 के तहत, एक रेयत किसी परिस्थिति में अपने जोत भूमि को एसडीओ और मुखिया या मूल रैयत को सूचना देकर अस्थायी रूप से कृषि हेतु न्यास में रख सकता है ? 6th JPSC
(a) गांव से अस्थायी अनुपस्थिति की स्थिति में
(b) हल चलाने लायक बैलों की कमी की स्थिति में
(c) रैयत के विधवा या नाबालिक होने की स्थिति में
(d) इनमें से सभी
(d) इनमें से सभी
16. SPT Act की कौन-सी धारा रैयत के अधिकारों के अंतरण का प्रावधान करती है? 7th – 10th JPSC
(a) धारा-21
(b) धारा-14
(c) धारा-20
(d) धारा-19
(c) धारा-20
17. बंजर भूमि की बंदोबस्त को निरस्त किया जा सकता है यदि उस पर खेती नहीं की जाती है- 7th – 10th JPSC
(a)3 साल
(b) 7 साल
(C) 5 साल
(d) 9 साल
(C) 5 साल
18. SPT Act की कौन-सी धारा रैयती भूमि के विनिमय के बारे में प्रावधान करती है? 7th – 10th JPSC
(a) धारा-23
(b) धारा-43
(c) धारा-22
(d) धारा-42
(a) धारा-23
=================ये भी पढ़े================
- FREE Mock Test for Jharkhand GK JPSC 2024
- Jharkhand GK Top 15 Questions Quiz Part#1
- Important Questions For All Exams
- झारखण्ड के जलप्रपात || Jharkhand ke jalprapat || waterfall of jharkhand
- Jharkhand ki vidyut pariyojana Objective
- Jharkhand ke Parv Tyohar
==========================================================
19. SPT Act के अंतर्गत सभी आवेदन दिये जाएंगे- 7th-10th JPSC
(a) वाद हेतु के उत्पन्न होने के 1 साल के भीतर
(b) वाद हेतु के उत्पन्न होने के 3 साल के भीतर
(c) वाद हेतु के उत्पन्न होने के 7 साल के भीतर
(d) वाद हेतु के उत्पन्न होने के 5 साल के भीतर
(a) वाद हेतु के उत्पन्न होने के 1 साल के भीतर
20. SPT Act के अंतर्गत पुनर्विलोकन का प्रावधान वर्णित किया गया है – 7th – 10th JPSC
(a) धारा-60
(b) धारा – 70
(c) धारा-50
(d)धारा-40
(a) धारा-60