झारखण्ड में वन्य प्राणी सरंक्षण
झारखण्ड राज्य में आयोजित सभी परीक्षाओं में jharkhand ke pramukh vanya prani sanrakshan sthal से सम्बंधित objective / MCQ आधारित प्रश्न पूछे जाते है | jharkhand ke pramukh vanya prani sanrakshan sthal के अंतर्गत Wildlife sanctuary in jharkhand, national park in jharkhand, dalma wildlife sanctuary , betla national park, palamau tiger reserve udhwa bird sanctuary आदि आते है | कई बार तो jharkhand ke pramukh vanya prani sanrakshan sthal और इनकी स्थापना दिवस भी पूछ लिया जाता है | इतना ही नहीं jharkhand ke pramukh vanya prani sanrakshan sthal और यह किस जिले में , कितने एरिया में फैला है तथा किस पशु के लिए जाना जाता है इस तरह के सवाल भी पूछे जाते है | |
इसलिए झारखण्ड में वन्य प्राणी संरक्षण से जुड़े सभी प्रश्नों को जानना बहुत जरुरी हो जाता है |
यह लेख सिर्फ झारखण्ड में वन्य प्राणी संरक्षण से संबधित प्रश्न ही नहीं बल्कि आपको free Mock Test on jharkhand ke pramukh vanya prani sanrakshan sthal भी प्रदान करता है |
इसलिए अगर आपको Jharkhand GK के किसी भी टॉपिक पर आपको free में Test देना है तो इस वेबसाइट पर आपको free Mock test on Jharkhand gk मिल जायेगा |
JPSC PT और JSSC CGL के लिए भी Jharkhand GK MCQ / objective और pdf मिल जायेगा |
You can also find latest list of question of Jharkhand GK for all upcoming exams such as jssc cgl, jpsc pt, jssc mahil parywekshak ,JSSC Lady Supervisor Recruitment, jharkhand police etc.
1. झारखण्ड राज्य में कुल कितने राष्ट्रीय उद्यान हैं?
(B) 2
(C) 3
(D) 4
(A) 1
2. झारखण्ड राज्य में कुल कितने वन्य जीव अभ्यारण्य हैं?
(A) 07
(B) 09
(C) 11
(D) 13
View Answer
(C) 11
3. झारखण्ड राज्य के कितने प्रतिशत भूभाग पर राष्ट्रीय उद्यान, वन्य जीव अभ्यारण्य तथा जैविक उद्यानों का विस्तार है?
(A) 1.33%
(B) 2.63%
(C) 4.83%
(D) 9.93%
(B) 2.63%
4. झारखण्ड राज्य में राष्ट्रीय उद्यान, वन्य जीव अभ्यारण्य तथा जैविक उद्यानों का विस्तार राज्य के कितने प्रतिशत संरक्षित वन क्षेत्र में है ?
(A) 2%
(B) 5%
(C) 9%
(D) 15%
(C) 9%
5. भारत के प्रथम गज आरक्ष्य का विस्तार झारखण्ड के किस जिले में है?
(A) पूर्वी सिंहभूम
(B) पश्चिमी सिंहभूम
(C) सरायकेला-खरसावाँ
(D) उपरोक्त सभी
(D) उपरोक्त सभी
6. झारखण्ड में किस वर्ष देश के प्रथम गज आरक्ष्य की स्थापना की गई थी ?
(A) 2000
(B) 2001
(C) 2003
(D) 2004
(B) 2001
7. झारखण्ड राज्य के किस क्षेत्र में जीवाश्म उद्यान विकसित किया गया है?
(A) राजमहल पहाड़ी
(B) नेतरहाट पहाड़ी
(C) दालमा पहाड़ी
(D) टैगोर पहाड़ी
(A) राजमहल पहाड़ी
8. झारखण्ड सरकार ने राज्य के वन्यजीव अभ्यारण्यों में कितने वर्ष हेतु वन्यजीव प्रबंधन योजना की शुरूआत की है?
(A) 2 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 10 वर्ष
(D) 20 वर्ष
View Answer
(C) 10 वर्ष
9. निम्नलिखित में से कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान झारखण्ड में अवस्थित है?
(A) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
(B) जिम कोर्बेट राष्ट्रीय उद्यान
(C) पंच राष्ट्रीय उद्यान
(D) बेतला राष्ट्रीय उद्यान
View Answer
(D) बेतला राष्ट्रीय उद्यान
10. बेतला राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना किस वर्ष की गई ?
(A) 1932 में
(B) 1974 में
(C) 1986 में
(D) 1992 में
View Answer
(C) 1986 में
11. झारखण्ड राज्य का एकमात्र राष्ट्रीय उद्यान किस जिले में अवस्थित है ?
(A) पलामू
(B) लातेहार
(C) पश्चिमी सिंहभूम
(D) हजारीबाग
View Answer
(B) लातेहार
12. बेतला राष्ट्रीय उद्यान में इनमें से कौन-से प्राणी पाये जाते हैं?
(A) बाघ
(B) शेर
(C) चीतल
(D) उपरोक्त सभी
View Answer
(D) उपरोक्त सभी
13. झारखण्ड के बेतला राष्ट्रीय उद्यान में विश्व की प्रथम बाघ गणना की गई थी। यह किस वर्ष किया गया था ?
(A) 1927
(B) 1932
(C) 1939
(D) 1946
View Answer
(B) 1932
14. बेतला राष्ट्रीय उद्यान में किस वर्ष बाघ परियोजना की शुरूआत की गई थी ?
(A) 1932
(B) 1953
(C) 1973
(D) 1988
View Answer
(C) 1973
15. झारखण्ड राज्य का एकमात्र बाघ आरक्ष्य कहाँ है?
(A) हजारीबाग अभ्यारण्य
(B) लावालौंग अभ्यारण्य
(C) बेतला राष्ट्रीय उद्यान
(D) दालमा अभयारण्य
View Answer
(C) बेतला राष्ट्रीय उद्यान
16. झारखण्ड का एकमात्र बाघ आरक्ष्य है-
(A) दालमा बाघ आरक्ष्य
(B) पलामू बाघ आरक्ष्य
(C) राजमहल बाघ आरक्ष्य
(D) लातेहार बाघ आरक्ष्य
View Answer
(B) पलामू बाघ आरक्ष्य
17. झारखण्ड राज्य में राष्ट्रीय स्तर का एकमात्र वन्य जीव अभ्यारण्य कौन-सा है ?
(A) दालमा अभ्यारण्य
(B) हजारीबाग अभ्यारण्य
(C) गौतम बुद्ध अभ्यारण्य
(D) पलामू अभ्यारण्य
View Answer
(D) पलामू अभ्यारण्य
18. झारखण्ड का सबसे बड़ा वन्य जीव अभ्यारण्य कौन-सा है?
(A) लावालौंग अभ्यारण्य
(B) महुआडांड़ अभ्यारण्य
(C) पलामू अभ्यारण्य
(D) हजारीबाग अभ्यारण्य
View Answer
(C) पलामू अभ्यारण्य
19. झारखण्ड राज्य का दूसरा बड़ा वन्य जीव अभ्यारण्य कौन-सा है?
(A) लावालौंग अभ्यारण्य
(B) पलामू अभ्यारण्य
(C) पालकोट अभ्यारण्य
(D) हजारीबाग अभ्यारण्य
View Answer
(A) लावालौंग अभ्यारण्य
20. निम्न में से किस वन्य जीव अभ्यारण्य में हाथी परियोजना प्रारंभ की गई है ?
(A) पलामू अभ्यारण्य
(B) दालमा वन्य जीव अभ्यारण्य
(C) पारसनाथ अभ्यारण्य
(D) हजारीबाग अभ्यारण्य
View Answer
(B) दालमा वन्य जीव अभ्यारण्य
21. झारखण्ड के वालमा वन्य जीव अभ्यारण्य में किस वर्ष हाथी परियोजना की शुरूआत की गई थी ?
(A)-1932
(B) 1952
(C) 1972
(D) 1992
View Answer
(D) 1992
22. निम्न में से कौन-सा अभ्यारण्य प्रवासी पक्षियों के लिए प्रसिद्ध है?
(A) तिलैया पक्षी विहार
(B) उधवा पक्षी विहार
(C) चंद्रपुरा पक्षी विहार
(D) ईचागढ़ पक्षी विहार
View Answer
(B) उधवा पक्षी विहार
23. प्रवासी पक्षियों के लिए प्रसिद्ध उधवा पक्षी विहार झारखण्ड राज्य के किस जिले में अवस्थित है?
(A) दुमका
(B) साहेबगंज
(C) पाकुड़
(D) गोड्डा
View Answer
(B) साहेबगंज
24. झारखण्ड का कौन-सा वन्य जीव अभ्यारण्य विलुप्तप्राय भेड़िया प्रजाति के संरक्षण हेतु प्रसिद्ध है?
(A) गौतम बुद्ध अभ्यारण्य
(B) महुआडांड़ अभ्यारण्य
(C) लावालौंग अभ्यारण्य
(D) कोडरमा अभ्यारण्य
View Answer
(B) महुआडांड़ अभ्यारण्य
25. ‘हरी पहाड़ी’ नामक झील झारखण्ड के किस अभ्यारण्य के बीच में अवस्थित है?
(A) महुआडांड़ अभ्यारण्य
(B) पलामू अभ्यारण्य
(C) दालमा अभ्यारण्य
(D) तोपचांची अभ्यारण्य
View Answer
(D) तोपचांची अभ्यारण्य