झारखण्ड राज्य में आयोजित सभी परीक्षाओं में Jharkhand ke Pramukh Lok Nritya से सम्बंधित objective / MCQ आधारित प्रश्न पूछे जाते है | Jharkhand ke Pramukh Lok Nritya के अंतर्गत jharkhand राज्य लोक नृत्य , शैली , आदि आता है |
इस लेख में झारखण्ड के प्रमुख लोकनृत्य के अलावा झारखण्ड में प्रचलित वाद्य यन्त्र से सम्बंधित प्रश्नों को भी लिया गया है | झारखंड के वाद्य यंत्र से जुड़े सवाल पूछे जाते है |
In this article we will cover all the possible important questions related to the famous folk dance in jharkhand and related questions from this topic.
इसलिए अगर आपको Jharkhand GK के किसी भी टॉपिक पर आपको free में Test देना है तो इस वेबसाइट पर आपको free Mock test on Jharkhand gk मिल जायेगा |
JPSC PT और JSSC CGL के लिए भी Jharkhand GK MCQ / objective और pdf मिल जायेगा |
You can also find latest list of question of Jharkhand GK for all upcoming exams such as jssc cgl, jpsc pt, jssc mahil parywekshak , JSSC Lady Supervisor Recruitment, jharkhand police etc.
1. झारखण्ड का सबसे मशहूर लोकनृत्य कौन सा है?
(A) छऊ नृत्य
(B) नटुआ नृत्य
(C) करमा नृत्य
(D) जदुर नृत्य।
(A) छऊ नृत्य
2. छऊ नृत्य झारखण्ड के किस जिले में प्रचलित है?
(A) सरायकेला-खरसावा
(B) लातेहार ।
(C) धनबाद
(D) लोहरदगा
View Answer
(A) सरायकेला-खरसावा
ये भी पढ़ें
- Jharkhand ki pramukh nadiyan MCQ
- Rivers in jharkhand
- jharkhand ke pramukh vanya prani sanrakshan sthal
- Jharkhand ke Paryatan Sthal mcq
- Jharkhand ke Paryatan Sthal mcq
3. सरायकेला के राजकुमार सुधोन्दु नारायण सिंह द्वारा छऊ नृत्य का विदेश में सर्वप्रथम प्रदर्शन कब करवाया गया?
(A) 1928 ई.
(B) 1938 ई
(C)1948 ई.
(D) 1958 ई
(B) 1938 ई
4. छऊ नृत्य शैली का जन्म स्थान है?
(A) रांची
(B) गुमला
(C) दुमका
(D) सरायकेला
(D) सरायकेला
5. पइका क्या है?
(A) लोक गीत
(B) नृत्य
(C) चित्रकला
(D) विवाह
(B) नृत्य
6. सैनिक पोशाक पहनकर कौन-सा नृत्य किया जाता है?
(A) नचनी
(B) करम
(C) छऊ
(D) पइका
(D) पइका
7. जदुर किस प्रकार का नृत्य है?
(A) सामूहिक नृत्य
(B) एकल नृत्य
(C) पेशेवर नृत्य
(D) इनमें से कोई नहीं
A) सामूहिक नृत्य
8. करमा पर्व के अवसर पर कौन-सा नृत्य सामूहिक रूप से किया जाता है?
(A) पइका नृत्य
(B) नचनी नृत्य
(C) जदुर नृत्य
(D) करम नृत्य
(D) करम नृत्य
9. जतरा क्या है?
(A) गीत
(B) सामूहिक नृत्य
(C) चित्रकारी
(D) परिधान
(B) सामूहिक नृत्य
10. नचनी क्या है?
(A) नृत्य
(B) लोकगीत
(C) चित्रकारी
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) नृत्य
11 नटुआ किस प्रकार का नृत्य है?
(A) स्त्री प्रधान
(B) पुरुष प्रधान
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
View Answer
(B) पुरुष प्रधान
12. अग्नि किस प्रकार का नृत्य है?
(A) धार्मिक
(B) वैवाहिक
(C) पेशेवर
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. A
13. निम्नलिखित में से कौन-सा नृत्य जन्मोत्सव के अवसर पर किया जाता है?
(A) नचनी नृत्य
(B) काठ घोड़वा नृत्य
(C) पविड़या नृत्य
(D) झिमिया नृत्य
Ans. C
14. निम्नलिखित में से कौन एक पेशेवर नृत्य है?
(A) जोगीड़ा नृत्य
(B) नचनी नृत्य
(C) झिझिया नृत्य
(D) करम नृत्य
Ans. B
15. इनमें से कौन-सा एक लोक-नृत्य झारखण्ड का नहीं है?
(A) पइका
(B) नटुआ
(C) छऊ
(D) घूमर
Ans. D
16. अंगनई क्या है?
(A) गीत
(B) नृत्य
(C)चित्रकारी
(D) इनमें से कोई नहीं ०
Ans. A
17. जदुर, गेना, ओर जुदर, करमा, जतरा, जरगा तथा जपी किस भाषा के लोक गीत है?
(A) हो
(B) कुडुख
(C) मुण्डारी
(D)संथाली
Ans. C
18. सरहुल/बाहा पर्व से संबंधित जदुर किस प्रकार का गीत है?
(A) वसंत गीत
(B) वर्षा गीत
(C) ग्रीष्म गीत
(D) शीत गीत
View Answer
Ans. A
19. हैरो तथा नोमनामा लोकगीत का संबंध किससे है?
(A) संथाल
(B) हो
(C) उरांव
(D) मुंडा
Ans. B
20. निम्नलिखित में से कौन महिलाओं द्वारा गाये जाने वाले लोकगीत है?
(A) जनानी झूमर-अगनई
(B) डोमकच-झमटा
(C) विवाह-झंझाइन
(D) उपरोक्त सभी अ
Ans. D
21. अंगनाई गीत किस राग में गाया जाता है?
(A) अंगनई राग
(B) गनई राग
(C) डहड़धरा राग
(D) अंगरा राग
Ans. A
22. झंझाइन गीत कब गाया जाता है?
(A) पूजा के अवसर पर
(B) पर्व-त्योहार के अवसर पर
(C) जन्मोत्सव के अवसर पर
(D) विवाह के अवसर पर
View Answer
Ans. C
23. डोमकच गीत कब गाया जाता है?
(A) विवाह के अवसर पर
(B) पूजा के अवसर पर
(C) संतानोत्पति के अवसर पर
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. A
24. निम्नलिखित के से किस लोकनृत्य में जट-जाटिन के वैवाहिक जीवन को प्रदर्शित किया जाता है?
(A) डोमकच
(B) भकुली बांगा
(C) सामा-चकेवा
(D) जट-जाटिन
Ans. A
25. किरतनिया लोकनाट्य का संबंध किस देवता से है?
(A) शिव
(B) गणेश
(C) श्रीराम
(D) श्रीकृष्ण
Ans. D
26. झारखण्ड का प्राचीनतम एवं सर्वाधिक लोकप्रिय वाद्य कौन सा है?
(A) बांसुरी
(B) ढोल
(C) धमसा
(D) मांदर
Ans. D
27. मांदर किस प्रकार का वाद्य है?
(A) पार्श्वमुखी वाद्य
(B) सुषिर वाद्य
(C) तार वाद्य
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. A
28. निम्नलिखित में से कौन संथालों का प्रिय वाद्य है?
(A) केंदरी
(B) भूआंग
(C) सानाई
(D)A एवं B दोनों
Ans. D
29. निम्नलिखित में से किस वाद्य की आकृति कड़ाही जैसी होती है।
(A) सींगा
(B)धमसा
(C) मादर
(D) दोल
Ans. B
30. भैंस के सींग से निम्नांकित में से कौन वाध बनाया जाता है।
(A) डोल
(B) मदनभेरी
(C) सींगा
(D) शाक
View Answer
Ans. C
31. जादोपटिया शैली के चित्रकार को संथाली भाषा में क्या कहा जाता है
(A) जादो
(B) पटिया
(C) जादुरिया
(D इनमें से कोई नहीं
Ans. A
32. जनजातियों की प्रसिद्ध स्थानीय चित्रकला शैली सोहराय किस पर्व से जुड़ी शैली है?
(A) सरहुल
(B) करमा
(C) माघे
(D) सोहराय
Ans. D
33. निम्नलिखित में से किस चित्रकला में जंगली जीव-जंतुओं, पक्षिओं और पेड़-पौधों को उकेरा जाता है?
(A) जादोपटिया
(B) सोहराय
(C) कोहबर
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. B
34. निम्नलिखित में से किस कला में प्राकृतिक परिवेश और स्त्री-पुरुष संबंधों के विविध पक्षों का चित्रण होता है?
(A) कोहबर
(B) जादोपटिया
(C) सोहराय
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. A
35. कोहबर चित्रकला शैली के संबंध में कौन-सा कथन सत्य है?
(A) यह चित्रकारी विवाह के मौसम में की जाती है
(B) इसमें देवी का विशेष चित्रण मिलता है
(C) इसमें घर-आंगन में ज्यामीतिय आकृतियों में पेड़-पौधों, पत्तोंआदि का चित्रण किया जाता है
(D) उपरोक्त सभी
Ans. D