MCQ Question on CNT & SPT for JPSC
As you know that CNT & SPT act is most important topic in JPSC so it is very important for you to attempt free MCQ Question on CNT & SPT for JPSC. In JPSC PT this section plays a vital role in scoring good marks. if can cover CNT & SPT act topic thoroughly then you may get good marks in jpsc pt exams as well as jpsc mains exam.
In this article i am presenting some of the important question on the topic of CNT & SPT act in MCQ quiz format.
1. भूमि अधिग्रहण, पुर्नवास एवं पुनर्स्थापन अधिनियम, 2013 के अनुसार यदि किसी परियोजना हेतु भूमि का अधिग्रहण किया जाता है तो कितने प्रतिशत भूस्वामियों की अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य होगा?
(a) 0-65%
(b) 70-80%
(c)-90%
(d) 5%
View Answer(a) 0-65%
2. वनों निवास करने वाले जनजाति / जाति को भूमि पर दखल दिलाने के लिए वन अधिकार अधिनियम कब लाया गया ?
(a) 2000 ई.
(b) 2002
(c) 2005 ई.
(d) 2006 ई.
View Answer(d) 2006 ई.
3. कौन-सा नियम संथालों के सामुदायिक जीवन को पहली बार कानूनी रूप से मान्यता प्रदान करता है?
(a) बंगाल भूधृति अधिनियम, 1885
(b) संथाल परगना सेटलमेंट रेगुलेशन एक्ट, 1872
(c) संथाल परगना काश्तकारी अधिनियम, 1949
(d) मूल रूल, 1856
View Answer(d) मूल रूल, 1856
4. भूमि का अर्जन भूस्वामी द्वारा किन परिस्थितियों में नहीं कर सकता है।
यदि भूमि पर-
1. मंदिर हो
2. मस्जिद हो
3. अन्य पूजा स्थल हो
4. श्मशान हो
5. कब्रगाह हो
6. उपवन हो
(a) केवल 1, 3,
(b) केवल 1, 2, 4, 6
(c) केवल 1, 3, 5, 6
(d) उपर्युक्त सभी
View Answer(d) उपर्युक्त सभी
5. भुईहरी कुटुम्ब द्वारा धारित भुईहरी भूधृति का यदि लगान बकाया है तो न्यायलय इसकी वसूली के लिए भुईहरी भूधृति के विक्रय का आदेश पारित नहीं कर सकता है। इसका प्रावधान सीएनटी के किस धारा में है?
(a) धारा-48
(b) धारा-48 (A)
(c) धारा-46
(d) TRT-46 (D)
View Answer(b) धारा-48 (A)
6. सीएनटी की धारा के तहत कुछ खास प्रयोजन जैसे खनन, उद्योग आदि के लिए भुईहरी भूधृति का अंतरण किया जा सकता है-
(a) धारा-48
(b) धारा-49
(c) धारा-50
(d) धारा-48 (A)
View Answer(b) धारा-49
7. SPT Act, 1949 के अंतर्गत किसकी भूमि को संरक्षा प्रदान है?
(a) केवल आदिवासियों की
(b) केवल गैर आदिवासियों की
(c) संथाल परगना के सभी मूलवासी की
(d) इनमें से कोई नहीं
View Answer(c) संथाल परगना के सभी मूलवासी की
8. किस प्रकार के भूमि पर न तो अधिभोगाधिकार और न ही अनधिभोगी अधिकार अर्जित की जा सकती है?
1. भूस्वामी की विशेषाधिकार भूमि
2. रेलवे कम्पनी द्वारा अर्जित भूमि
3. छावनी के भीतर सरकार की भूमि
4. किसी स्थानीय प्राधिकार द्वारा अर्जित भूमि
(a) केवल 1, 4
(c) केवल 1, 3, 4
(b) केवल 2, 3, 4
(d) उपर्युक्त सभी
View Answer(d) उपर्युक्त सभी
9. सीएनटी की धारा के तहत अनधिभोगी रैयत की भूमि का लगान भूस्वामी और रैयत के बीच किये गये करार के आधार पर तय होगा-
(a) धारा-38
(b) धारा-41
(c) धारा-71
(d) धारा-46
View Answer(a) धारा-38
10. अनधिभोगी रैयत को सीएनटी की धारा 41 के तहत किस आधार पर बेदखल नहीं किया जा सकता है?
(a) पट्टे की अवधि समाप्त होने पर
(b) किये गये करार के उल्लंघन करने पर
(c) भूस्वामी के विवेकाधिकार पर
(d) रैयत द्वारा उचित लगान देने से इनकार करने पर
View Answer(c) भूस्वामी के विवेकाधिकार पर
11. रैयत द्वारा भूमि के परित्याग करने से संबंधित प्रावधान सीएटी के किस धारा में है?
(a) TRT-72
(b) धारा-73
(c) धारा-75
(d) धारा-85
View Answer(b) धारा-73
12. सीएनटी की धारा 252 के तहत अधिकार अभिलेख के अंतिम प्रकाशन के पश्चात यदि किसी विषय से संबंधित विवाद उत्पन्न होता है तो वाद किसके समक्ष लाया जाएगा?
(a) उपायुक्त
(b) न्यायालय
(c) राजस्व अधिकार
(d) आयुक्त
View Answer(c) राजस्व अधिकार
13. अनुसूचित क्षेत्रों पंचायती राज व्यवस्था को लागू करने के लिए पेशा (PESA) अधिनियम को कब लाया गया ?
(a) 1995
(b) 1994
(c) 1996
(d) 1993
View Answer(c) 1996
14. PESA एक्ट के किस धारा में ग्राम सभा की परिभाषा दी गई है ?
(a) धारा-1
(b) धारा-4 (ख)
(c) धारा-3 (क)
(d) धारा-4 (ग)
View Answer(d) धारा-4 (ग)
15. एसपीटी की धारा 66 के अंतर्गत यदि किसी आदेश के विरूद्ध उपायुक्त या एसडीओ के समक्ष अपील की जा रही है तो यह अपील आदेश के दिनों के भीतर करना होगा?
(a) 30 दिन
(b) 60 दिन
(c) 90 दिन
(d) 1 साल
View Answer(b) 60 दिन
16. एसपीटी के किस धारा में यह प्रावधान है कि उपायुक्त के आदेश को परिवर्तित या रद्द करने के लिए कोई भी आवेदन न्यायालय ग्रहण नहीं करेगा?
(a) धारा-63
(b) धारा-69
(c) धारा-60
(d) धारा-65
View Answer(a) धारा-63
17. एसपीटी की धारा 65 के तहत राज्य सरकार बकाया लगान की वसूली कृषि वर्ष के अंत से वर्षों के अंदर तक कर सकता है।
(a) 5 वर्ष
(b) 15 वर्ष
(c) 10 वर्ष
(d) 1 वर्ष
View Answer(c) 10 वर्ष
18. सीएनटी की धारा 73 के अंतर्गत परित्यक्त भूमि पर पुनः कब्जा पाने के लिए अनधिभोगी रैयत को कितने दिनों के अंदर उपायुक्त को आवेदन
देना होगा?
(a) 3 वर्ष
(b) 5 वर्ष
(c) 2 वर्ष
(d) 1 वर्ष
View Answer(d) 1 वर्ष
19. भूस्वामी और रैयत के बीच हुए करार या समझौते को लागू करवाने की शक्ति राजस्व अधिकारी के पास है। इसका प्रावधान सीएनटी के किस धरा में है?
(a) TRT-100
(b) धारा-95
(c) धारा-240
(d) धारा-96
View Answer(d) धारा-96
20. हुकुकनामा के अनुसार मुण्डा – मानकी शासन व्यवस्था में दरोगा के समान कार्य कौन करता है?
(a) मुण्डा
(b) मानकी
(c) डकुआ
(d) तीन मानकी
View Answer(b) मानकी
=================ये भी पढ़े================
- Waterfalls in Jharkhand
- Jharkhand ke Pramukh Lok Nritya
- Jharkhand ki pramukh nadiyan MCQ
- Rivers in jharkhand
==========================================================
=================ये भी पढ़े================
- jharkhand ke pramukh vanya prani sanrakshan sthal
- Jharkhand ke Paryatan Sthal mcq
- Jharkhand ke Paryatan Sthal mcq
- Jharkhand ke khel khiladi
==========================================================
=================ये भी पढ़े================
- FREE Mock Test for Jharkhand GK JPSC 2024
- Jharkhand GK Top 15 Questions Quiz Part#1
- Important Questions For All Exams
- झारखण्ड के जलप्रपात || Jharkhand ke jalprapat || waterfall of jharkhand
- Jharkhand ki vidyut pariyojana Objective
- Jharkhand ke Parv Tyohar
==========================================================