Ist JPSC (Pre) Exam. 2003
JPSC Previous years papers can play a crucial role in preparing for the JPSC Exam or any other exams in Jharkhand.
Questions asked in JPSC specially Jharkhand section are given in this blog with answers.
Jharkhand GK play a vital role in preparing for JPSC.
So it is very important to see the questions asked in all the JPSC of Jharkhand section. It will help you understand the pattern as well as question level.

Download JPSC Previous Year mains Question pdf
1.झारखंड में सबसे बड़ी जनजाति है-
(a) हो
(b) उराँव
(d) संथाल
(c) मुंडा
उत्तर- (d)
- संथाल झारखण्ड की प्रमुख जनजाति है।
- झारखण्ड की जनजाति में सबसे अधिक संख्या संथालों की है।
- प्रजातीय दृष्टि से संथाल को प्रोटो-ऑस्ट्रोलॉयड श्रेणी में रखा गया है।
- प्रजातीय और भाषिक दृष्टि से संथाल जनजाति आस्ट्रिक जनजाति के बहुत नजदीक है।
- इनकी बहुलता के कारण ही झारखण्ड राज्य का उत्तर-पूर्वी भाग संथाल परगना कहलाता है।
- राजमहल पहाड़ियों में इनके निवास स्थल को दामिन-ए-कोह कहा जाता है।
- झारखण्ड में संथालों का मुख्य निवास स्थल संथाल परगना है।
- इनमें कौन सी जनजाति झारखंड के अलावा और कहीं नहीं पाई जाती है?
(a) बिरहोर
(b) मुण्डा
(c) उराँव
(d) संथाल
उत्तर- (b)
3.राज्यपाल का वेतन किस पर भारित है?
(a) देश की संचित निधि पर
(b) राज्य की संचित निधि पर
(c) देश की आकस्मिक निधि पर
(d) राज्य की आकस्मिक निधि पर
उत्तर- (b)
- झारखंड का वर्तमान राज्यपाल कौन है?
(a) एम. रामा जोइस (b) वेद मारवाह
(c) बाबू लाल मरांडी (d) अर्जुन मुण्डा
उत्तर- (*)
- झारखंड में अभ्रक का सबसे अधिक उत्पादन होता है, स्थानीय भाषा में उसे क्या कहते हैं?
(a) माइका
(b) लाइम ग्लास
(c) रुवी
(d) कॉपर
उत्तर- (c)
6.देवघर में शिवमंदिर का निर्माण किसने करवाया था ?
(a) पूरणमल
(b) चन्द्रगुप्त-II
(c) धर्मपाल
(d) लक्ष्मण सेन
उत्तर- (a)
7.झारखंड में ‘पाइका’ क्या है?
(a) गीत
(b) नृत्य
(c) खेल
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(b)
- ‘पॉडजोल‘ क्या है?
(a) लाल मिट्टी
(b) अम्लीय मिट्टी
(c) शंकुधारी वन की मिट्टी
(d) पतझड़ वन की मिट्टी
उत्तर- (c)
- झारखंड की अधिकतर जनजातियाँ किस प्रजातीय समूह की है?
(a) प्रोटो-ऑस्ट्रेलायड
(b) ऑस्ट्रेलायड
(c)मंगोलायड
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (a)
- खरवार / खेरखार आंदोलन कब हुआ था?
(a) 1874 ई. में
(b) 1884 ई. में
(c) 1876 ई. में
(d) 1878 ई. में
उत्तर- (a)
- दुमका का ‘हिजला मेला’ किस नदी के किनारे लगता है?
(a) मयूराक्षी नदी
(b) दामोदर नदी
(c) बराकर नदी
(d) स्वर्णरेखा नदी
उत्तर- (a)
- झारखंड का राजकीय फूल कौन सा है?
(a) कमल
(b) पलास
(c) गुलाव
(d) गेंदा
उत्तर- (b)
- संथाल विद्रोह कब हुआ था?
(a) 1855-56 में
(b) 1957-58 में
(c) 1899-1900 में
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (a)
Read More about – Santhal Janjati
- झारखण्ड के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन है?
(a) बाबू लाल मरांडी
(b) अर्जुन मुंडा
(c) बच्चा सिंह
(d) कड़िया मुंडा
उत्तर- (*)
List of Chief Ministers of Jharkhand – 2023
- झारखंड का सबसे ठंडा स्थान कौन-सा है?
(a) नेतरहाट
(b) पारसनाथ
(c) मसानजोर
(d) राँची
उत्तर- (a)
- निम्नांकित में से कौन मुण्डा विद्रोह का नेता था?
(a) सिद्धू-कान्हू
(b) जतरा भगत
(c) बिरसा मुण्डा
(d) तिरूत सिंह
उत्तर- (c)
- संथाल आंदोलन के नेता कौन थे?
(a) बिरसा मुंडा
(b) सिद्धू-कान्हू
(c) जतरा भगत
(d) तिरूत सिंह
उत्तर- (b)
- महाभारत में झारखंड को किस नाम से जाना जाता है ?
(a) पौड्रिक
(b) पुंडरीक देश
(c)पिंड्रिक
(d) पिंडली
उत्तर- (b)
Also Read :
- JPSC Previous Year Question Paper with Answer
- रामगढ़ विद्रोह
- झारखण्ड में 1857 के विद्रोह
- Jharkhand GK mcq practice
- Chuar Vidroh चुआड़ विद्रोह ( 1769-1805 )
- Dhal Vidroh
- University In Jharkhand 2023
- Jharkhand GK Test #3
- संथाल जनजाति santhal tribes ( santhal janjati )
- झारखंड की भूगर्भिक संरचना । Geological Structure of Jharkhand
- झारखण्ड के जलप्रपात || Jharkhand ke jalprapat || waterfall of jharkhand
- Jharkhand ki Pramukh nadiya झारखंड की महत्वपूर्ण नदियां | Important Rivers of Jharkhand
- झारखण्ड गठन के बाद के निर्मित जिले
- List of Chief Ministers of Jharkhand – 2023
- झारखण्ड गठन के बाद के निर्मित जिले
- jharkhand census 2011 Jharkhand Janganana 2011 झारखंड जनगणना – 2011