Speedy Science Objective latest 2023- #2
जो भी छात्र रेलवे Exam की तैयारी कर रहे है उन्हें यह Speedy Railway Samanya Gyan स्पीडी रेलवे सामान्य विज्ञान’ बुक अवश्य पढनी चाहिए | क्योंकी Speedy Railway Samanya Gyan Book में आपको Railway Previous Year Solved Papers, रेलवे सामान्य ज्ञान, रेलवे सामान्य विज्ञान तथा अन्य प्रश्न मिलेंगे |
Welcome to Speedy Science 2023 सामान्य विज्ञान most important asked in competitive exams like SSC, SSC CGL, SSC MTS, BANK PO, BANK CLERK, Haryana Police, Delhi Police, Railway, RRB JE, RRB NTPC etc. Speedy Science 2023 सामान्य विज्ञान MCQ is one of the important section in all competitive exams.
Through this Post we share General Science MCQ, Speedy Science 2023 mcq along with mock test . Speedy Science revise your self book can be very helpful if you complete it. In every exams science questions play a vital role so it is important to finish all the previous year asked questions of speedy science.
Once you are through with this General Science MCQ, Speedy Science 2023 mcq, you will be easily able to answer maximum question in given mock test by us.
इस स्पीडी रेलवे सामान्य विज्ञान Book में Railway related science mcq question, ssc level science gk question जैसे महत्वपूर्ण विषयों के प्रश्नों को बहुत ही सुन्दर तरीके से प्रस्तुत किया गया है ।
Speedy Railway Samanya Gyan पुस्तक केवल Railway के लिए ही महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि राज्य स्तरीय या एसएससी , cgl , cshl , mts आदि सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है |
- साधारणतया उपयोग होने वाले बिजली के बल्ब में कौन-सा गैस भरी जाती है –
- (A) नाइट्रोजन
- (B) ऑर्गन
- (C) ओजोन
- (D) ऑक्सीजन
2. रेडियोएक्टीविटी की खोज की-
- (A)रदरफोर्ड ने
- (B) हेनरी बेकुरल ने
- (C) नील्स बोर ने
- (D) मैडम क्यूरी ने
- एक वस्तु का जड़त्व की प्रत्यक्ष निर्भरता है।
- (A) द्रव्यमान पर
- (B) वेग पर
- (C) आयतन पर
- (D) संवेग पर
4.ध्वनि का वेग –
- (A) सूखी हवा से नमी हवा में कम है।
- (B) सुखी हवा से नमी हवा में अधिक है।
- (C) सुखी एवं नमी हवा दोनों में ही समान है।
- (D) माध्यम के घनत्व से स्वतंत्र है।
- स्टेनलेस स्टील मिश्रधातु है –
- (A) लोहे और ताँबे का
- (B) लोहे और जस्ते का
- (C) लोहे और क्रोमियम का
- (D) लोहे और ग्रेफाइट का
6.भौतिक परिवर्तन का एक उदाहरण है-
- (A) हवा में चाँदी के बर्तनों का काला होना
- (B) मोमबत्ती का जलना
- (C) दूध से दही का बनना
- (D) पानी में चीनी का घुलना
- पेरिस ऑफ प्लास्टर का सूत्र है-
- CaSO4
- CaSO4 H2O
- CaSO4 .2H2O
- CaSO2 .H2O
- नींबू खट्टा किस कारण से होता है-
- (A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के कारण
- (B) एसीटिक अम्ल के कारण
- (C) टारटेरिक अम्ल के कारण
- (D) साइट्रिक अम्ल के कारण
9.वायु एक-
- (A) यौगिक है
- (B) तत्त्व है
- (C) मिश्रण है
- (D) विद्युत अपघट्य है
10.हंसाने वाला गैस कौन है-
- (A) नाइट्रिक ऑक्साइड
- (B) नाइट्रोजन पेण्टा ऑक्साइड
- (C) नाइट्रोजन पराक्साइड
- (D) नाइट्रस ऑक्साइड
Answer :- 1) B 2) B 3) A 4) B 5) C 6) D 7) C 8) D 9) C 10) D
Free Mock Test attempt करने के लिए निचे क्लिक करें