Speedy Science MCQ

Speedy Science Objective latest 2023- #1

Speedy Science GK in hindi Latest 2023

जो भी छात्र रेलवे Exam की तैयारी कर रहे है उन्हें यह Speedy Railway Samanya Gyan स्पीडी रेलवे सामान्य विज्ञान’ बुक अवश्य पढनी चाहिए | क्योंकी Speedy Railway Samanya Gyan Book में आपको Railway Previous Year Solved Papers, रेलवे सामान्य ज्ञान, रेलवे सामान्य विज्ञान तथा अन्य प्रश्न मिलेंगे |

इस स्पीडी रेलवे सामान्य विज्ञान Book में Railway related science mcq question, ssc level science gk question जैसे महत्वपूर्ण विषयों के प्रश्नों को बहुत ही सुन्दर तरीके से प्रस्तुत किया गया है ।
Speedy Railway Samanya Gyan पुस्तक केवल Railway के लिए ही महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि राज्य स्तरीय या एसएससी , cgl , cshl , mts आदि सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है |

Speedy science gk
science के अति महत्वपूर्ण विषय जैसे भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, रक्षा अनुसन्धान , कृषि विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञानं , सौरमंडल, पर्यावरण विज्ञानं एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी इत्यादी विषयों से सम्बंधित प्रश्नों का संकलन किया गया है अत: Speedy Railway Samanya Gyan GK बुक काफी लाभदायक सिद्ध होगी।

Speedy Railway Samanya Gyan GK बुक के प्रश्न विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Exams) में पूछे जाते है या जिनके पूछे जाने की संभावना है।

Revise yourself Railway General Science Book के सारे प्रश्न इस वेबसाइट में आपको मिलेंगे | 

1. मानव शरीर मे आक्सीजन की औसत मात्रा कितनी है?

(a) 60.0% (b) 65.0%
(C) 70.0% (d) 20.9%

Ans- B

2. मानव शरीर मे कैल्शियम की औसत मात्रा कितनी है ?

(a) 1.0% (b) 3.0%
(c) 4.0% (d) 2.0%

Ans- D

3. मानव शरीर मे लोहा की औसत मात्रा कितनी है ?

(a) 0.004%      (b) 0.04%
(c) 0.0004%     (d) 0.4%

Ans- A

4. कौन सी भारतीय कंपनी “विक्टर”  मोटर साइकिल बनती है ?

(a) टी.वी.एस(b) हीरो
(c) होंडा (d) बजाज

Ans- A

5. पृथ्वी, चंद्रमा और सूर्य के बीच गुरुत्वीय आकर्षण से पैदा होती है ?

(a) घर्षण (b) ज्वार
(c) ग्रहण (d) प्रतिकर्षण

Ans- B

6. सी हॉर्स कौन सा जीव है ?

(a) पक्षी (b)मछली
(c) घोडा (d) घरियाल

Ans-  B
7. मानव शरीर की कोशिकाओ मे पाये जाने वाले मुख्य पदार्थ है ?

(a) कार्बोहाइड्रट (b) प्रोटीन
(c) वसा (d) विटामिन

Ans- B
8.   Ornithology  मे किस जीव का अध्ययन किया जाता है ?

(a) पशु (b) पक्षी
(c) मानव (d) कीट

Ans- B
9. कौन सा शहर धातु व्यपार का सबसे बड़ा केंद्र है ?

(a) मुंबई (b) न्यूयॉर्क
(c) लंदन (d) वाशिंगटन

Ans- B
10. नेमोनिया का नया रूप सोर्स किस देश से विकसित हुआ है ?

(a) भारत (b) बांग्लादेश
(c) चीन (d) ऑस्ट्रेलिया

Ans- C

BG

Jharkhand Pedia

Hi, My name is Dev Chauhan. I work as a Software Developer in a private company. I reside in ranchi city but  I belong to Dhanbad. I  own this website. If you want to contact just fill the above form i will get back to you in a reasonable time.

Thank You………