JSSC-SI-2017

JSSC SI 2017 Question Paper

Jharkhand SI Previous Year Question Paper

वर्ष 2017 में JSSC द्वारा  विभिन्न पलिओं में Jharkhand SI झारखंड दारोगा की परीक्षा ली थी इन सारे प्रश्नों को पढना आवश्यक है । झारखण्ड में JSSC CGL, JSSC PGT etc  बहुत सारे exams होने वाले है इन सारी परीक्षाओं की तैयारी के लिए JSSC के Previous Year Question Paper को solve करना अति आवश्यक है । इसलिए इस लेख के माध्यम से Jharkhand SI झारखंड दारोगा का पिछले वर्षों के पेपर आपको यहां पर उपलब्ध कराया गया है।

You will get all jssc si question set here. Not only jharkhand si question paper but also jssc previous year question can be made available here for all the candidates.

jharkhand si question can be benificial for thos who are preaparing for jssc excise constable exams or jssc cgl 2023.we are trying to make available all the previous year asked questions set of jssc daroga 2017 ( jssc si 2017 ), jssc cgl previous year question, jharkhand daroga question paper, jssc pgt, jssc tgt, sachivalay sahayak , jpsc pt questions perper and  etc.

Note- Answers of Jharkhand SI झारखंड दारोगा set -1 paper are given at the bottom of this page.

झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक परीक्षा 24-08-2017 ( Set-1 )

 1) के. के. वेणुगोपाल को सन् 2017 में किस पद पर नियुक्त किया गया?

  • (A) मुख्य न्यायाधीश
  • (B) कुलाधिपति
  • (C) राज्यपाल
  • (D) भारत के अटॉर्नी जनरल
  1. सन् 2017 में शांतनु नारायण और विवेक मूर्ति को निम्नलिखित में से किस पुरस्कार से नवाजा गया?
  • (A) ग्रेट इमिग्रेंटस : द प्राइड ऑफ अमेरिका
  • (B) राइटर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका अवार्डस
  • (C) प्राइमटाइम एमी अवार्ड
  • (D) पीबॉडी अवार्ड
  1. निम्नलिखित में से किस देश का रक्षामंत्री सिख धर्म से है?
  • (A) इंडिया
  • (B) कनाडा
  • (C) इंडोनेशिया
  • (D) भूटान
  1. जीएसटी से भारत का पहली बार किसने परिचय कराया?
  • (A) आरबीआई गवर्नर्स आई. जी. पटेल, बिमल जालान और सी रंगराजन, 1999
  • (B) मनमोहन सिंह इकोनोमिक एडवाइजरी पैनल, 2004
  • (C) प्रणव मुखर्जी, अप्रैल 2010
  • (D) अरुण जेटली, 2015
  1. सबिता चौधरी कौन थी?
  • (A) म्यूजिशियन
  • (C) सिंगर
  • (B) कंपोजर
  • (D) एक्टर
  1. किस दिन 2017 में भारत ने नेशनल डॉक्टर्स डे सेलिब्रेट किया?
  • (A) 1 जनवरी
  • (B) 1 मार्च
  • (C) 1 जून
  • (D) 1 जुलाई
  1. 62वां (2017) फिल्मफेयर अवार्ड के लिये कौन सी फिल्म चुनी गई?
  • (A) सुल्तान
  • (B) शिवाय
  • (C) दंगल
  • (D) निल बटे सन्नाटा
  1. पब्लिक प्लेस में wi-fi की सुविधा भारत की किस शहर में सबसे पहले शुरू हुई?
  • (A) बैंगलोर
  • (B) कोलकाता
  • (C) मुम्बई
  • (D) लखनऊ
  1. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के नये डायरेक्टर जनरल का क्या नाम है?
  • (A) राजीव जैन
  • (B) ललित गोगोई
  • (C) आर. के. पचनंदा
  • (D) कृष्णा चौधरी
  1. निम्नलिखित में से किस भारतीय इकोनॉमिस्ट को 2017 के अंतर्राष्ट्रीय इकोनोमिक एसोसिएशन का प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया है?
  • (A) अल्का मालवडे
  • (C) रघुराम राजन
  • (B) एच. आर. खान
  • (D) कौशिक बासु
  1. उलानबाटोर कप बॉक्सिंग टूर्नामेंट, 2017 में अंकुश दहिया ने किस श्रेणी में स्वर्ण जीता?
  • (A) 80 kg केटेगरी
  • (B) 50 kg केटेगरी
  • (C) 60 kg केटेगरी
  • (D) 65 kg केटेगरी

 

  1. सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र कहां स्थित है?
  • (A) बैंगलोर
  • (B) विशाखापत्तनम
  • (C) नई दिल्ली
  • (D) श्रीहरिकोटा
  1. निम्नलिखित में से किस संस्था को भारत ने 5 लाख डॉलर का दान दिया है?
  • (A) अंतर्राष्ट्रीय मोनेटरी फण्ड
  • (B) वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन
  • (C) यूनाइटेड नेशन पीस बिल्डिंग फण्ड
  • (D) यूनाइटेड नेशंस चिल्ड्रेन्स फण्ड
  1. मिनाकेतन दास जिनकी अभी हाल में मृत्यु हुई है, किस फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े थे?
  • (A) हिन्दी
  • (C) तेलुग
  • (B) तमिल
  • (D) ओडिया
  1. ‘स्किल इंडिया मिशन’ अनुदान के लिये विश्व बैंक ने कितना ऋण मंजूर किया है?
  • (A) $ 250 मिलियन
  • (B) $350-fafer4
  • (D) $ 750 मिलियन
  • (C) $ 450 मिलियन
  1. थाईलैंड ग्रैंड प्रिक्स गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट, 2017 किस पुरुष भारतीय खिलाड़ी ने जीता?
  • (A) बी. साई प्रणीत
  • (B) अखिलेश दास गुप्ता
  • (C) किदाम्बी श्रीकांत
  • (D) अनिल सिंह
  1. किस देश ने विश्व में अभ्रख सबसे ज्यादा उत्पादन किया है?
  • (A) इंडिया
  • (C) नाइजीरिया
  • (B) साउथ अफ्रीका
  • (D) ब्राजील
  1. अलकनंदा नदी भागीरथी नदी से देवप्रयाग में मिलती है, इसके बाद इस नदी का नाम क्या हो जाता है?
  • (A) यमुना
  • (B) सरस्वती
  • (C) गंगा
  • (D) मन्दाकिनी
  1. बीमा क्षेत्र में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश पर मौजूदा सीमा क्या है?
  • (A) 26 प्रतिशत
  • (C) 51 प्रतिशत
  • (B) 49 प्रतिशत
  • (D) 74 प्रतिशत
  1. निम्नलिखित स्थानों में से कौन-सा भारतीय फुटबॉल के मक्का के नाम से जाना जाता है?
  • (A) कोलकाता
  • (C) हरियाणा
  • (B) मुम्बई
  • (D) दिल्ली

Read more :-  Jharkhand GK Test #2

  1. स्विस नेशनल बैंक के अनुसार 2016 में जमा रुपयों के सन्दर्भ में भारत का स्थान था :
  • (A) 125वीं
  • (B) 12वीं
  • (C) 22वीं
  • (D) 88af

 

23.कब और कहां विश्व का पहला ‘लिंग साहित्य उत्सव’ आयोजित किया गया?

  • (A) अप्रैल 2017, पटना
  • (B) मई 2017, हैदराबाद
  • (C) मई 2017, मुम्बई
  • (D) जून 2017, नई दिल्ली

Read more : Jharkhand Ke Pramukh Udyog 2023 (झारखंड के प्रमुख उद्योग) MCQ or Objective Questions

     24.वॉयसप्रिंट (आवाज बॉयोमीट्रिक्स) प्रमाणीकरण किस बैंक ने सन, 2017 से अपने ग्राहकों के लिये आरंभ किया है?

  • (A) आईसीआईसीआई
  • (C) सिटी बैंक
  • (B) एक्सिस
  • (D) एचएसबीसी

  25.नीति आयोग (नेशनल इंस्टीटयूशन फॉर इंस्ट्रांसफॉर्मिग इंडिया) भारत सरकार की थिंक टैंक है। नीति आयोग की स्थापना किस वर्ष हुई थी?

  • (A) 1 जनवरी, 2016
  • (B) 1 जनवरी, 2014
  • (C) 1 दिसम्बर, 2015
  • (D) 1 जनवरी, 2015
  1. इंटरनरेशनल हॉकी फेडेरेशन (एफआईएच) के अध्यक्ष कौन हैं. जो फील्ड हॉकी और इन्डोर फील्ड हॉकी का अंतर्राष्ट्रीय शासी निकाय है?
  • (A) राजेश बट्टा
  • (B) सरईश पटेल
  • (C) नरिंदर बत्रा
  • (D) विजय पाल
  1. एस. अब्दुल रहमान प्रसिद्ध कवि (79), जो ‘काविक्को’ के नाम से पहचाने जाते हैं उनकी मृत्यु अभी हाल में हुई है। वे किस भाषा के जानकार थे?
  • (A) तमिल
  • (C) ओडिया
  • (B) कन्नड़
  • (D) तेलुगु
  1. माइक्रोसॉफ्ट ने निम्न में से कौन सी प्रोफेशनल नेटवर्किंग साइट को खरीदा है?
  • (A) लिंकेडीन
  • (C) माइक्रोसॉफ्ट
  • (B) ट्विटर
  • (D) अलीबाबा
  1. किस व्यक्ति को 44वें मुख्य न्यायाधीश के पद पर नियुक्त किया गया है?
  • (A) आर. एम. लोधा
  • (B) जगदीश सिंह खेहर
  • (C) एच. एल. दत्तू
  • (D) टी. एस. ठाकुर
  1. परिमार्जन नेगी को निम्नलिखित खेलों में से किस खेल के लिये भारत के सबसे कम उम्र के उदयमान खिलाड़ी के रूप में सम्मानित किया गया है?
  • (A) निशानेबाजी
  • (C) बिलियर्ड्स
  • (B) आर्चरी
  • (D) चेस ग्रैंड मास्टर

1) D
2)A
3)B
4)A
5)C
6)D
7)C
8)C
9)C
10)D
11)C
12)D
13)C
14)D
15)A
16)A
17)A
18)C
19)B
20)C
21)A
22)D
23)A
24)C
25)D
26)C
27)A
28)A
29)B
30)D

BG

Jharkhand Pedia

Hi, My name is Dev Chauhan. I work as a Software Developer in a private company. I reside in ranchi city but  I belong to Dhanbad. I  own this website. If you want to contact just fill the above form i will get back to you in a reasonable time.

Thank You………