Jharkhand ki Vidyut pariyojana

Jharkhand ki Vidyut pariyojana झारखंड के विद्युत परियोजनाएं | Power Plants Projects of Jharkhand

Jharkhand ki Vidyut pariyojana झारखंड के विद्युत परियोजनाएं | Power Plants Projects of Jharkhand

 

परीक्षा के  नजरिये से  Jharkhand ki Vidyut pariyojana एक महत्वपूर्ण चैप्टर है |  किसी भी देश या राज्य की अर्थव्यवस्था की प्रगति में Vidyut pariyojana एक महत्वपूर्ण रोल अदा करते है | Jharkhand ki Vidyut pariyojanao ने न सिर्फ  झारखण्ड राज्य के जनता के लिए  ऊर्जा का स्रोत का माध्यम का काम किया बल्कि इस राज्य के विकास में भी महत्वपूर्ण role अदा किया | Jharkhand ki Vidyut pariyojanao ने रोजगार का सृजन भी किया है  | आज इस राज्य के विकास की रीढ़ की हड्डी बनी है |  Jharkhand ki Vidyut pariyojanao ने  राज्य की अर्थव्यवस्था को एक गति प्रदान किया है |  विभिन्न परीक्षाओं जैसे – JSSC CGL,  JPSC , Jharkhand Police, Jharkhand SI, Jharkhand Daroga, Jharkhand Excise Constable  इत्यादि में jharkhand ki विद्युत परियोजनाएं ( Vidyut pariyojana ) Power Plants Projects से सम्बंधित कई महत्वपूर्ण सवाल पूछे जाते है

Jharkhand ki Vidyut pariyojana

झारखण्ड में स्थापित विद्युत क्षमता  2626   मेगावाट  है । राज्य में प्रति व्यक्ति विदुत की उपलब्धता  229.5 किलोवाट  है जो की राष्ट्रीय औसत 901.3  किलोवाट  से कम है |

झारखण्ड में दो तरह की  विद्युत परियोजनाएं संचालित है  –

  • ताप विद्युत परियोजना ( Thermal Power Projects )
  • जल विद्युत परियोजना ( Hydal Power Projects )

Also Read :- झारखण्ड की प्रमुख नदियाँ Questions – 2023 ( Rivers of Jharkhand Objective ) – MCQ Question

A . ताप विद्युत परियोजनाएं ( Thermal Power Projects of Jharkhand )

झारखंड राज्य में प्रचुर मात्रा में कोयला उपलब्ध होने की वजह से ताप विद्युत परियोजनाओं (Thermal Power Projects ) का महत्व अधिक हो जाता है । झारखंड में 4 ताप विद्युत परियोजनाएं चलाई जा रही हैं जो इस प्रकार है –

  1. बोकारो ताप विद्युत गृह ( Bokaro Thermal Power Station )
  2. चंद्रपुरा ताप विद्युत गृह ( Chandarpura Thermal Power Station )
  3. पतरातु ताप विद्युत गृह ( Patratu Thermal Power Station )
  4. तेनुघाट ताप विद्युत गृह ( Tenughat Thermal Power Station )
क्र.सं.
परियोजना का नाम
निर्माण वर्ष
जिला 
क्षमता
1 बोकारो ताप विद्युत गृह  1953 बोकारो 830 MW
2 चंद्रपुरा ताप विद्युत गृह 1965 बोकारो 780 MW
3 पतरातु ताप विद्युत गृह 1973 रामगढ 840 MW
4 तेनुघाट ताप विद्युत गृह 1990 बोकारो 420 MW

बोकारो ताप विद्युत गृह ( Bokaro Thermal Power Station )


  •   यह कोयला आधारित प्रथम ताप विद्युत गृ है जिसे दामोदर घाटी परियोजना के तहत स्थापित किया गया था।

  • सन् 1953 में यहां से बिजली उत्पादन प्रारंभ हुआ तथा इसकी उत्पादन क्षमता 830 मेगावाट है।
  • यह संयंत्र दामोदर नदी की सहायक बोकारो नदी पर स्थापित की गई है।
  • इससे राष्ट्रीय ग्रिड को विद्युत आपूर्ति की जाती है।

चंद्रपुरा ताप विद्युत गृह ( Chandarpura Thermal Power Station )


  • इसकी स्थापना 1965 ई. में दामोदर घाटी निगम द्वारा बोकारो जिले में की गई है।
  • इसकी उत्पादन क्षमता 780 मेगावाट है।

पतरातु ताप विद्युत गृह ( Patratu Thermal Power Station )


  • रामगढ़ में अवस्थित यह संयंत्र रूस के सहयोग से चौथी पंचवर्षीय योजना के दौरान 1973 ई. में स्थापित किया
  • 840 मेगावाट वाले  इस संयंत्र से हटिया (राँची) स्थित  HEC को विद्युत आपूर्ति की जाती है।
  • यह संयंत्र झारखण्ड राज्य विद्युत बोर्ड (JSEB) के अधीन कार्यरत है।

तेनुघाट ताप विद्युत गृह ( Tenughat Thermal Power Station )


  • यह संयंत्र बोकारो जिले में तेनुघाट बांध के समीप स्थापित की गई है।
  • इसकी स्थापना 1990 के दशक में की गई थी।
  • इसकी क्षमता 420 मेगावाट है।

Also Read :-   Birsa Munda बिरसा मुंडा – Jharkhand GK in Hindi

BG

Jharkhand Pedia

Hi, My name is Dev Chauhan. I work as a Software Developer in a private company. I reside in ranchi city but  I belong to Dhanbad. I  own this website. If you want to contact just fill the above form i will get back to you in a reasonable time.

Thank You………