FREE Mock Test for Jharkhand GK JPSC 2024

FREE Mock Test for Jharkhand GK JPSC 2024

साल 2024 में JPSC की परीक्षा मार्च माह आयोजित होने की संभावना है आप सभी को ज्ञात होगा की  JPSC PT की परीक्षा में Jharkhand GK का बहुत बड़ा महत्व है , Jharkhand GK का अंश अगर आपने बहुत भली भांति कर लिया तो यह परीक्षा आपके लिए बहुत आसान हो जाती है | Jharkhand GK सिर्फ JPSC PT  ही नहीं बल्कि JPSC  मुख्य परीक्षा में भी उपयोगी साबित होगी | इस लेख के माध्यम से आप FREE Mock Test for Jharkhand GK JPSC 2024 के Top  Questions  का  Test और Quiz  लगा सकते है यानी  Jharkhand GK free Test for JPSC PT  का लाभ उठा सकते है  |

ये सारे प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है  जो की या तो विभिन्न परीक्षाओं जैसे की JPSC PT exam, JSSC CGL, Jharkhand Police , Jharkhand Mahila Paryawekshak , महिला पर्यवेक्षक परीक्षा etc आदि में पूछे गए है या पूछे जाने की संभावना है | अतः इस लेख के माध्यम से आप उन प्रश्नों को पढने के साथ अपनी जानकारी को टेस्ट भी कर सकते |

FREE Mock Test for Jharkhand GK JPSC 2024

FREE Mock Test for Jharkhand GK JPSC 2024
FREE Mock Test for Jharkhand GK JPSC 2024

1. बिरसा मुण्डा की मृत्यु किस तिथि को हुई ?
(A) 3 मार्च, 1900
(B) 5 अप्रैल, 1900
(C) 7 मई, 1900
(D) 9 जून, 1900

View Answer

(D) 9 जून, 1900

2. बिरसा की मृत्यु इसमें से किस स्थान पर हुई थी?
(A) जमकोपाई जंगल
(B) डोम्बारी पहाड़ी
(C) राँची जेल
(D) उलिहातु गाँव

View Answer

(C) राँची जेल

3. बिरसा मुण्डा की मृत्यु किस कारण से हुई ?
(A) हैजा से
(B) हृदयाघात से
(C) गोली लगने से
(D) गिरने से

View Answer

(A) हैजा से

 

4. झारखण्ड पार्टी का विलय निम्न में से किस पार्टी में किया गया था?
(A) भारतीय जनसंघ
(B) भाकपा
(C) कांग्रेस
(D) झामुमो

View Answer

(C) कांग्रेस

 

5. किस वर्ष झारखण्ड पार्टी का कांग्रेस पार्टी में विलय कर दिया गया?
(A) 1961 में
(B) 1963 में
(C) 1965 में
(D) 1967 में

View Answer

(B) 1963 में

 

6. निम्न में से किसकी सिफारिश पर झारखण्ड पार्टी का कांग्रेस पार्टी में विलय किया गया?
(A) जयपाल सिंह
(B) पॉल दयाल
(C) श्री कृष्ण सिंह
(D) विनोदानंद झा

View Answer

(D) विनोदानंद झा

 

7. हरिबाबा आंदोलन का संबंध किस जनजाति से है?
(A) मुण्डा
(B) उराँव
(C) हो
(D) संथाल

View Answer

(C) हो

 

8. हरिबाबा आंदोलन निम्न में से किस प्रकार का आंदोलन था ?
(A) राजनीतिक आंदोलन
(B) शुद्धि आंदोलन
(C) आर्थिक आंदोलन
(D) सामाजिक आंदोलन

View Answer

(B) शुद्धि आंदोलन

 

9. गाँधीजी किस वर्ष पहली बार देवघर की यात्रा पर आये थे?
(A) 1918
(B) 1920
(C) 1922
(D) 1925

View Answer

(D) 1925

ये भी पढ़े

Jharkhand ki Pramukh nadiya झारखंड की महत्वपूर्ण  नदियां | Important Rivers of Jharkhand

झारखण्ड के खनिज संसाधन Minerals in Jharkhand

10. जयपाल सिंह मुण्डा ने कांग्रेस पार्टी से किस वर्ष इस्तीफा दे दिया?
(A) 1961
(B) 1965
(C) 1969
(D) 1975

View Answer

(C) 1969

 

11. ‘डब्लिन यूनिवर्सिटी मिशन’ का आगमन किस वर्ष हुआ-
(A) 1891
(B) 1892
(C) 1894
(D) 1895

View Answer

(B) 1892

 

12. नामकुम, राँची में लाह अनुसंधान केन्द्र की स्थापना की गई-
(A) 1921
(B) 1924
(C) 1928
(D) 1929

View Answer

(B) 1924

ये भी पढ़े

Jharkhand GK Top 15 Questions Quiz Part#1

13. भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान किस वर्ष लांस नायक अल्बर्ट एक्का शहीद हो गये?
(A) 1965 ई.
(B) 1971 ई.
(C) 1975 ई.
(D) 1999 ई.

View Answer

(B) 1971 ई.

 

14. राँची संग्रहालय की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?
(A) 1970 ई.
(B) 1972 ई.
(C) 1973 ई.
(D) 1975 ई.

View Answer

(B) 1972 ई.

ये भी पढ़े

Important Questions For All Exams

झारखण्ड की प्रमुख नदियाँ Questions – 2023 ( Rivers of Jharkhand Objective ) – MCQ Question

15. झारखण्ड राज्य जनजाति आयोग का गठन किस वर्ष किया गया था?
(A) 2002 ई.
(B) 2004 ई.
(C) 2006 ई.
(D) 2008 ई.

View Answer

(C) 2006 ई.

16. खूँटी व रामगढ़ जिले का गठन किस वर्ष किया गया था ?
(A) 2002 ई.
(B) 2004 ई.
(C) 2006 ई.
(D) 2007 ई.

View Answer

(D) 2007 ई.

ये भी पढ़े

Jharkhand GK MCQ Test

झारखण्ड में 1857 के विद्रोह

17. ‘सावित्री बाई फुले’ किशोरी समृद्धि योजना की शुरूआत हुई है-
(A) 11 अक्टूबर 2022
(B) 15 अगस्त, 2022
(C) 15 नवंबर, 2022
(D) 28 दिसंबर 2022

View Answer

(A) 11 अक्टूबर 2022

18. झारखण्ड राज्य में किस वर्ष फूलो-झानो आशीर्वाद योजना का शुभारंभ किया
गया है?
(A) 2017
(B) 2018
(C) 2019
(D) 2020

View Answer

(D) 2020

ये भी पढ़े

झारखण्ड के जलप्रपात || Jharkhand ke jalprapat || waterfall of jharkhand

Birsa Munda बिरसा मुंडा – Jharkhand GK in Hindi

BG

Jharkhand Pedia

Hi, My name is Dev Chauhan. I work as a Software Developer in a private company. I reside in ranchi city but  I belong to Dhanbad. I  own this website. If you want to contact just fill the above form i will get back to you in a reasonable time.

Thank You………