Jharkhand Pedia

Guruji student Credit Card Yojana

Guruji Credit Card Yojana झारखण्ड सरकार द्वारा शुरू की गयी है इस योजना का लाभ students कैसे उठाये , यह योजना क्या है इत्यादी इस लेख के माध्यम से पढेंगे | अभी JSSC and JPSC  कई सारे exams लेने वाले है जैसे की JSSC CGL , JSSC PGT, Diploma level exam , JSSC Excise Constable exams etc इन सारे परीक्षाओं में झारखण्ड सरकार की latest  योजना से सम्बंधित सवाल जरुर बनेगें | 

इसी कड़ी में आज  इस लेख के माध्यम से 15 नवम्बर 2022 को शुरू की गयी कुछ योजना के बारे में पढेंगे |

Important for Jharkhand public service exam, jharkhand staff selection commission , jssc cgl 2023 , jssc pgt, jssc excise constable , jssc nagar palika exams etc and other exams.

Jharkhand Guruji Credit Card Yojana  गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना

गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का उद्देश्य :

झारखंड राज्य के बच्चों को प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता प्रदान कराना है. इस योजना से वैसे बच्चे लाभान्वित होंगे जो पहले पैसे के कमी के कारण उच्च शिक्षा हासिल नहीं कर पाते थे |
10वीं और 12वीं पास गरीब परिवार के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने का यह सुनहरा अवसर है इस योजना का लाभ उठाकर बच्चे इंजीनियरिंग, मेडिकल, आईआईटी, आईआईएम, लॉ आदि के क्षेत्र में उच्च शिक्षा हासिल कर सकेंगे |

इस योजना की खासियत : उच्च शिक्षा के लिए बिना गारंटी के मिलेगा कर्ज

झारखंड राज्य में मान्यताप्राप्त शिक्षण संस्थानों से 10वीं एवं 12वीं की पढ़ाई करने वाले (डिप्लोमा छात्रों के लिए 10वीं कक्षा उत्तीर्ण) विद्यार्थियों के लिए ऋण की व्यवस्था की जायेगी. विद्यार्थियों को गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड दिया जायेगा, ताकि वे अपनी पढ़ाई के लिए आसानी से कर्ज ले सकें और अपनी शिक्षा निर्बाध रूप से करते रहे .

गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की मुख्य बाते :-

मुख्यमंत्री सारथी योजना

Also Read :


  1. JPSC Previous Year Question Paper with Answer
  2. रामगढ़ विद्रोह
  3. झारखण्ड में 1857 के विद्रोह
  4. Jharkhand GK mcq practice
  5. Chuar Vidroh चुआड़ विद्रोह ( 1769-1805 )
  6. Dhal Vidroh
  7. University In Jharkhand 2023
  8. Jharkhand GK Test #3
  9. संथाल जनजाति santhal tribes ( santhal janjati )
  10. झारखंड की भूगर्भिक संरचना । Geological Structure of Jharkhand
  11. झारखण्ड के जलप्रपात || Jharkhand ke jalprapat || waterfall of jharkhand
  12. Jharkhand ki Pramukh nadiya झारखंड की महत्वपूर्ण  नदियां | Important Rivers of Jharkhand
  13. झारखण्ड गठन के बाद के निर्मित जिले
  14. List of Chief Ministers of Jharkhand – 2023
  15. झारखण्ड गठन के बाद के निर्मित जिले
  16. jharkhand census 2011 Jharkhand Janganana 2011 झारखंड जनगणना – 2011

शिक्षा प्रोत्साहन योजना 

इस योजना को 15 नवम्बर, 2022 को झारखण्ड स्थापना दिवस के दिन शुरू किया गया।

वर्ष 2022 – 23 के बजट में इस योजना की घोषणा की गयी थी।

यह योजना उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत आता है। इसके तहत झारखंड के विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग, मेडिकल, विधि, जन संचार, फैशन डिजाईनिंग / फैशन टेक्नॉलोजी, होटल मैनेजमेंट, चार्टर्ड अकाउंटेंट / आईसीडब्ल्यूए से संबंधित प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की जाएगी। इस योजना के तहत हर साल 8000 छात्रों का चयन किया जाएगा जिसे इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के मुताबिक इंजीनियरिंग से संबंधित प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए 3,000 विद्यार्थियों का चयन किया जायेगा जबकि मेडिकल के लिए 2000, संयुक्त विधि प्रवेश परीक्षा (क्लैट) के लिए 1000, जन संचार (मास कॉम) के लिए 500, फैशन डिजाइनिंग / फैशन टेक्नोलॉजी से जुड़ी प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए 500, होटल मैनेजमेंट के 500 और चार्टर्ड अकाउंटेंट / आईसीडब्ल्यूए के 500 विद्यार्थियों का चयन किया जायेगा।

हॉस्टल में रहकर कोचिंग लेने वाले छात्रों को सरकार 2500 रुपये मासिक छात्रवृत्ति भी प्रदान करेगी। इस योजना का लाभ सिर्फ उन्हें ही दिया जाएगा जो झारखण्ड राज्य में स्थित किसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से 10वीं पास की हो। आरक्षण प्राप्त छात्र – छात्राओं के लिए यह नियम शिथिल रहेगा।

एकलव्य प्रशिक्षण योजना 

Exit mobile version