झारखण्ड के जलप्रपात
झारखण्ड राज्य में आयोजित सभी परीक्षाओं में Waterfalls in Jharkhand से सम्बंधित objective / MCQ आधारित प्रश्न पूछे जाते है | Waterfalls in Jharkhand के इस टॉपिक में झारखण्ड के जलप्रपात , गर्म जलकुंड आदि से सम्बंधित objective question को mock test के रूप में पेश कर रहा हूँ |
In this article we will cover all the possible important questions related to the famous Waterfalls in Jharkhand , its location, height of waterfall and related questions from this topic.
You can test your knowledge by attempting free mock test quiz on the topic of famous Waterfalls in Jharkhand.
इसलिए अगर आपको Jharkhand GK के किसी भी टॉपिक पर आपको free में Test देना है तो इस वेबसाइट पर आपको free Mock test on Jharkhand gk मिल जायेगा |
JPSC PT और JSSC CGL के लिए भी Jharkhand GK MCQ / objective और pdf मिल जायेगा |
You can also find latest list of question of Jharkhand GK for all upcoming exams such as jssc cgl, jpsc pt, jssc mahil parywekshak , JSSC Lady Supervisor Recruitment,  jharkhand police etc.
1. झारखण्ड का सबसे ऊँचा जलप्रपात ‘बूढ़ाघाघ’ राज्य के किस जिले में अव स्थित है?
(A) पलामू
(B) लातेहार
(C) गढ़वा
(D) चतरा
View Answer (B) लातेहार
2. बूढ़ाघाघ जलप्रपात को अन्य किस नाम से जाना जाता है?
(A) गौतमघाघ जलप्रपात
(B) लोधाघाघ जलप्रपात / लोध जलप्रपात
(C) प्रेमाघाघ जलप्रपात
(D) केलाघाघ जलप्रपात
(B) लोधाघाघ जलप्रपात ( Lodh Falls | Burha Ghagh )
Also Read :-
झारखण्ड के जलप्रपात || Jharkhand ke jalprapat || waterfall of jharkhand 
3. झारखण्ड के सबसे ऊँचे ‘बूढ़ाघाघ जल प्रपात’ की ऊँचाई है (मीटर में)-
(A) 78 मीटर
(B) 110 मीटर
(C) 143 मीटर
(D) 154 मीटर
(C) 143 मीटर
4. बूढ़ाघाघ जलप्रपात इनमें से किस नदी पर अवस्थित है?
(A) दक्षिणी कोयल
(B) दामोदर
(C) उत्तरी कोयल
(D) सोन 
(C) उत्तरी कोयल
5. लातेहार जिला में अवस्थित लोध जलप्रपात इनमें से किस नदी पर अवस्थित है?
(A) रादू नदी
(B) बूढ़ा नदी
(C) सोन नदी
(D) कन्हर नदी
(B) बूढ़ा नदी
6. इनमें से कौन-सा जलप्रपात झारखण्ड के लातेहार जिला में अवस्थित नहीं है? 
(A) गौतमघाघ जलप्रपात
(B) मिरचईया जलप्रपात
(C) हेसातु जलप्रपात 
(D) कांति जलप्रपात
(C) हेसातु जलप्रपात
7. इनमें से कौन-सा जलप्रपात झारखण्ड राज्य के गढ़वा जिले में स्थित है?
(A) गुरसिंधु जलप्रपात
(B) बलचौरा जलप्रपात
(C) सुखलदरी जलप्रपात
(D) उपरोक्त सभी
(D) उपरोक्त सभी
8. गढ़वा जिले में स्थित बलचौरा जलप्रपात इनमें से किस नदी पर स्थित है?
(A) कन्हर नदी
(B) घाघरी नदी
(C) राबूनदी
(D) बनाई नदी
(A) कन्हर नदी
9. इनमें से कौन-सा जलप्रपात झारखण्ड राज्य के पलामू जिले में अवस्थित है?
(A) दशम जलप्रपात
(B) कुण्ड जलप्रपात
(C) सोनुआ जलप्रपात
(D) सतवागन जलप्रपात
(B) कुण्ड जलप्रपात
10. इनमें से कौन-सा झारखण्ड राज्य का दूसरा ऊँचा जलप्रपात है?
(A) लोधाघाघ जलप्रपात 
(B) हुण्डरू जलप्रपात
(C) पंचघाघ जलप्रपात
(D) डुमेर सुमेर जलप्रपात
(B) हुण्डरू जलप्रपात
11. हुण्डरू जलप्रपात झारखण्ड राज्य के किस जिले में है?
(A) लातेहार
(B) गढ़वा
(C) राँची
(D) पूर्वी सिंहभूम
(C) राँची
12. हुण्डरू जलप्रपात की ऊँचाई है (मीटर में)-
(A) 72 मीटर
(B) 85 मीटर
(D) 124 मीटर
(C) 98 मीटर
(D) 124 मीटर
13. हुण्डरू जलप्रपात की उँचाई है (फीट में)-
(A)198 फीट
(B) 124 फीट
(C) 244 फीट
(D) 322 फोट
(D) 322 फोट
14. हुण्डरू जलप्रपात किस नदी स्थित पर है-
(A) दामोदर 
(B) उत्तरी कोयल
(C) स्वर्णरेखा
(D) दक्षिणी कोयल
(C) स्वर्णरेखा
15. दशम जलप्रपात राज्य के किस जिले में स्थित है?
(A) हजारीबाग
(B) राँची
(C) चतरा
(D) खूँटी
(B) राँची
16. दशम जलप्रपात को इनमें से किस अन्य नाम से भी जाना जाता है?
(A) दशाशीष
(B) दशराज्ञ
(C) दसोंग
(D) दसनाम
(C) दसोंग
17. दशम जलप्रपात इनमें से किस नदी पर स्थित है?
(A) स्वर्णरेखा
(B) काँची
(C) राहू
(D) बनाई
(B) काँची
18. जोन्हा जलप्रपात झारखण्ड राज्य के किस जिले में स्थित है?
(A)- गढ़वा
(B) खूँटी
(C) गुमला
(D) राँची
(D) राँची
19. जोन्हा जलप्रपात को इनमें से किस अन्य नाम से भी जाना जाता है?
(A) गौतमघाघ
(B) गौतमधारा
(C) गौतमसिद्ध
(D) गौतमी
(B) गौतमधारा
20. जोन्हा जलप्रपात इनमें से किस नदी पर स्थित है?
(A) राहू
(B) काँची
(C) स्वर्णरेखा
(D) बनाई
(A) राहू
21. जोन्हा जलप्रपात के बारे में इनमें से कौन-सा कथन सत्य है?
(A) इसी जलप्रपात के किनारे गौतम ज्ञान की प्राप्ति हुई थी।
(B) इसी जलप्रपात के पास गौतम बुद्ध ने अपना पहला उपदेश दिया था।
(C) इस जलप्रपात में गौतम बुद्ध ने स्नान किया था।
(D) उपरोक्त सभी कथन सत्य हैं।
(C) इस जलप्रपात में गौतम बुद्ध ने स्नान किया था।
22. इनमें से कौन-सा जलप्रपात राँची जिला में अवस्थित है?
(A) सोनुआ जलप्रपात 
(B) सीता जलप्रपात
(C) पंगुरा जलप्रपात 
(D) उपरोक्त सभी
(D) उपरोक्त सभी
23. इनमें से कौन-सा जलप्रपात खूँटी जिला- में अवस्थित है?
(A) घरघरिया जलप्रपात
(B) पंचघाघ जलप्रपात
(C) प्रेमाघाघ जलप्रपात
(D) रजरप्पा जलप्रपात
(B) पंचघाघ जलप्रपात
24. खूँटी जिला में अवस्थित पंचघाघ जल. प्रपात के बारे में निम्न कथनों पर विचार करें-
1. इस जलप्रपात का संबंध बनाई नदी से है।
2. यह जलप्रपात ऊँचाई से गिरते समय पाँच जलधाराओं में विभक्त हो जाता है।
उपरोक्त में से कौन-सा कथन सत्य है?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) उपरोक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) उपरोक्त दोनों
25. इनमें से कौन-सा जलप्रपात लोहरदगा जिले में अवस्थित है?
(A) घरघरिया
(B) निन्दी
(C) उपरोक्त दोनों 
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) उपरोक्त दोनों
26. इनमें से कौन-सा जलप्रपात गुमला जिले में अवस्थित है?
(A) हेपाद
(B) नागफनी
(C) सदनीघाघ
(D) उपरोक्त सभी
(D) उपरोक्त सभी
27. गुमला जिले में अवस्थित इन जलप्रपातों के संबंध में कौन-सा मिलान सही है?
(A) हेपाद जलप्रपात – घाघरा नदी
(B) नागफनी जलप्रपात – शंख नदी
(C) सदनीघाघ जलप्रपात – शंख नदी
(D) उपरोक्त सभी मिलान सही हैं।
(D) उपरोक्त सभी मिलान सही हैं।
28. गुमला जिले में अवस्थित सदनीघाघ जलप्रपात का आकार है?
(A) त्रिभुजाकार 
(B) सर्पाकार
(C) बेलनाकार 
(D) धनुषाकार
(B) सर्पाकार
29. इनमें से किस जलप्रपात का संबंध सिमडेगा जिले से है?
(A) केलाघाघ जलप्रपात
(B) सुगाकाटाघाघ जलप्रपात 
(C) उपरोक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) उपरोक्त दोनों
30. डुमेर – सुमेर जलप्रपात इनमें से किस जिले में अवस्थित है?
(A) गुमला 
(B) सिमडेगा
(C) चतरा
(D) हजारीबाग
(C) चतरा
31. इनमें से कौन-सा जलप्रपात चतरा जिले में अवस्थित है?
(A) गोआ जलप्रपात 
(B) तमासीन जलप्रपात
(C) मालूदह जलप्रपात 
(D) उपरोक्त सभी 
(D) उपरोक्त सभी
32. सुरजकुंड जलप्रपात झारखण्ड राज्य के किस जिले में अवस्थित है?
(A) बोकारो
(B) धनबाद
(C) कोडरमा
(D) हजारीबाग
(D) हजारीबाग
33. रजरप्पा जलप्रपात झारखण्ड राज्य के किस जिले में अवस्थित है?
(A) रामगढ़
(B) हजारीबाग
(C) कोडरमा
(D) बोकारो
(A) रामगढ़
34. झारखण्ड के रामगढ़ जिले में अवस्थित रजरप्पा जलप्रपात इनमें से किन नदियों के संगम पर स्थित है?
(A) दामोदर तथा बराकर
(B) दामोदर तथा अजय
(C) दामोदर तथा भैरवी
(D) दामोदर तथा स्वर्णरेखा
(C) दामोदर तथा भैरवी
35. सतवागन जलप्रपात झारखण्ड राज्य के किस जिले में अवस्थित है?
(A) हजारीबाग
(B) कोडरमा
(C) रामगढ
(D) चतरा
(B) कोडरमा
36. इनमें से कौन-सा जलप्रपात झारखण्ड राज्य के धनबाद जिले में अवस्थित है? 
(A) भटिंडा जलप्रपात 
(B) हिरनी जलप्रपात 
(C) बोकारो जलप्रपात 
(D) उसरी जलप्रपात 
(A) भटिंडा जलप्रपात
37. इनमें से किस जलप्रपात का संबंध पश्चिमी सिंहभूम जिले से है ?
(A) हिरनी जलप्रपात 
(B) चाकोरा जलप्रपात 
(C) लुपुंगटु जलप्रपात 
(D) उपरोक्त सभी 
(D) उपरोक्त सभी
38. पश्चिमी सिंहभूम जिले में अवस्थित हिरनी जलप्रपात का संबंध इनमें से किस नदी से है?
(A) उसरी नदी
(B) गरहा नदी
(C) भैरवी नदी
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) गरहा नदी
39. इनमें से कौन-सा जलप्रपात पूर्वी सिंहभूम जिले में अवस्थित है?
(A) उसरी जलप्रपात
(B) मोतीझरा जलप्रपात
(C) धारागिरी जलप्रपात
(D) उपरोक्त सभी
(C) धारागिरी जलप्रपात
40. इनमें से कौन-सा जलप्रपात राज्य के साहेबगंज जिले में अवस्थित है?
(A) उसरी जलप्रपात
(B) मोतीझरा जलप्रपात
(C) धारागिरी जलप्रपात
(D) मालूदह जलप्रपात
(B) मोतीझरा जलप्रपात
41. राज्य के साहेबगंज जिले में अवस्थित मोतीझरा जलप्रपात का संबंध इनमें से किस नदी से है?
(A) मंजरी नदी
(B) उसरी नदी
(C) अजय नदी
(D) फल्गु नदी
(C) अजय नदी
42. इनमें से कौन-सा जलप्रपात झारखण्ड- राज्य के गिरिडीह जिले में अवस्थित है?
(A) धारागिरी जलप्रपात 
(B) केरीदह जलप्रपात
(C) गूंगाझंझ जलप्रपात
(D) उसरी जलप्रपात
(D) उसरी जलप्रपात
43. राज्य के गिरिडीह जिले में अवस्थित उसरी जलप्रपात का संबंध इनमें से किस पहाड़ी से है?
(A) नेतरहाट पहाड़ी 
(B) मंझारी पहाड़ी 
(C) खण्डोली पहाड़ी 
(D) इनमें से कोई नहीं 
(C) खण्डोली पहाड़ी
44.झारखण्ड राज्य में सर्वाधिक गर्म जलकुण्ड किस जिले में अवस्थित है?
(A) लातेहार
(B) हजारीबाग
(C) दुमका
(D) राँची
(B) हजारीबाग
45. सुरजकुंड जलप्रपात का तापमान होता है-
(A) 65 डिग्री से.
(B) 76 डिग्री से.
(C) 88 डिग्री से.
(D) 97 डिग्री से.
(C) 88 डिग्री से.
46. सुरजकुंड जलप्रपात का तापमान होता है, लगभग (फारेनहाइट में ) –
(A) 120 डिग्री फा.
(B) 150 डिग्री फा.
(C) 170 डिग्री फा.
(D) 190 डिग्री फा.
(D) 190 डिग्री फा.
47. इनमें से कौन सा गर्म जलकुण्ड हज. रीबाग जिले में नहीं है?
(A) नुनबिल
(B) हरहद
(C) कावा
(D) टाईगर प्रपात
(A) नुनबिल
48. हजारीबाग जिले में अवस्थित टाईगर प्रपात नामक गर्म जलकुण्ड इनमें से किस नदी पर स्थित है?
(A) दामोदर
(B) बराकर
(C) बोकारो
(D) भैरवी
(B) बराकर
49. निम्न में से कौन सा गर्म जलकुण्ड दुमका जिले में अवस्थित नहीं है?
(A) रानीबहल
(B) झुमका
(C) झरियापानी
(D) तातापानी
(D) तातापानी
50. दुमका जिले का रानीबहल नामक गर्म जलकुण्ड राज्य के किस नदी के तट पर अवस्थित है?
(A) औरंगा नदी
(B) मयूराक्षी नदी
(C) स्वर्णरेखा नदी
(D) दामोदर नदी
(B) मयूराक्षी नदी
51. दुमका जिले का तपातपानी नामक गर्म जलकुण्ड राज्य के किस नदी के तट पर अवस्थित है?
(A) औरंगा नदी
(B) मयूराक्षी नदी
(C) स्वर्णरेखा नदी
(D) दामोदर नदी
(B) मयूराक्षी नदी
52. दुमका जिले में स्थित ततलोई गर्म जलकुण्ड का संबंध इनमें से किस नदी से है?
(A) उसरी नदी
(B) मयूराक्षी नदी
(C) भुरभुरी नदी
(D) बोरू नदी
(C) भुरभुरी नदी
53. इनमें से कौन – सा गर्म जलकुण्ड राज्य के धनबाद जिले में स्थित है?
(A) तेतुलिया गर्म जलकुण्ड
(B) सुसुमपानी गर्म जलकुण्ड
(C) उपरोक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) उपरोक्त दोनों
54. राज्य के धनबाद जिले में स्थित तेतुलिया गर्म जलकुण्ड इनमें से किस नदी के तट पर स्थित है?
(A) बराकर नदी
(B) मयूराक्षी नदी
(C) बोकारो नदी
(D) दामोदर नदी
(D) दामोदर नदी
55. इनमें से कौन-सा गर्म जलकुण्ड झारखण्ड राज्य के लातेहार जिला में स्थित है?
(A) बारामसिया
(B) दुआरी
(C) तातापानी
(D) तेतुलिया
(C) तातापानी
56. इनमें से कौन – सा गर्म जलकुण्ड झारखण्ड राज्य के चतरा जिला में स्थित है?
(A) बारामसिया
(B) दुआरी
(C) तातापानी
(D) तेतुलिया
(B) दुआरी
57. इनमें से किस गर्म जलकुण्ड का संबंध राज्य के पाकुड़ जिले से है?
(A) शिवपुर सोता
(B) बारामसिया
(C) लाडलाउदह
(D) उपरोक्त सभी
(D) उपरोक्त सभी
58. झारखण्ड राज्य के पाकुड़ जिले म अवस्थित लाडलाउवह गर्म जलकुण्ड का संबंध इनमें से किस नदी से है?
(A) मोर नदी
(B) बोरू नदी
(C) भेड़ा नदी
(D) अजय नदी
(B) बोरू नदी
59. झारखण्ड राज्य के इन प्रमुख झीलों/ तालाबों के संबंध में इनमें से कौन-सा मिलान सही है? 
(A) काँके बाँध – राँची 
(B) डिमना झील – जमशेदपुर
(C) तोपचांची झील – धनबाद
(D) उपरोक्त सही
(D) उपरोक्त सही
60. इनमें से कौन-सा झील / तालाब जमशेदपुर में है?
(A) जयंती सरोवर
(B) हुडको झील
(C) उपरोक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) उपरोक्त दोनों
61. झारखण्ड राज्य के इन झीलों / तालाबों के बारे में इनमें से कौन-सा कथन सत्य है?
(A) राँची स्थित काँके झील के बीच में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा स्थापित है।
(B) डिमना झील, दालमा वन्य जीव अभ्यारण्य के पास है।
(C) गरगा बाँध, राज्य के धनबाद जिले में स्थित है।
(D) उपरोक्त सभी कथन सत्य हैं।
(B) डिमना झील, दालमा वन्य जीव अभ्यारण्य के पास है।
62. झारखण्ड स्थित इनमें से किस झील का निर्माण 1831 ई. में ब्रिटिश सरकार द्वारा कराया गया था?
(A) तोपचांची झील
(B) हजारीबाग झील
(C) डिमना झील
(D) हुडको झील
(B) हजारीबाग झील
