झारखण्ड के पर्व त्यौहार
In this article we will study objective questions based on the topic of Jharkhand ke Parv Tyohar which may be very important for jssc cgl. It has been always observerd that from famous festivals of jharkhand topic always questions have been asked in the exams. jharkhand gk mcq plays a vital role in jssc and jpsc as it covers a big portions in any exams conducted in jharkhand.
Jharkhand gk mcqs practice will boost your preparation .we have provide jharkhand gk in hindi language.
Our questions will not only cover Jharkhand gk for jssc cgl but also it covers jssc excise constable, nagar palika exams, jss pgt and jpsc.
We have updated our content based on data of current year i.e Jharkhand gk 2023
1. निम्न में से कौन-एक झारखण्ड की जनजातियों का सबसे बड़ा पर्व है?
(A) मंडा
(C) बहुरा
(B) सरहुल
(D) देशाउली
View Answer
2. सरहुल पर्व कब मनाया जाता है?
(A) चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को
(B) श्रावन माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया को
(C) ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को
(D) कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया को
View Answer
3. निम्न में से किस पर्व को संथाल जनजाति द्वारा ‘बा परब’ के नाम से भी जाना जाता है ?
(A) सरहुल
(B) करमा
(C) सोहराय
(D) टुसू
View Answer
4. इनमें से किस ऋतु में सरहुल पर्व मनाया जाता है?
(A) ग्रीष्म ऋतु
(B) शीत ऋतु
(C) बसंत ऋतु
(D) वर्षा ऋतु
View Answer
5. सरहुल पर्व कितने दिनों तक मनाया जाता है?
(A) दो दिन
(B) तीन दिन
(C) चार दिन
(D) पांच दिन
View Answer- पहला दिन घर में मछली के कि गरीब अभिषेक किए हुए जल को छिड़का जाता है।
- दूसरा दिन – उपवास रखा जाता है।
- तीसरा दिन सरना स्थल पर सरई के फूलों की पूजा की जाती है।
- 4. चौथा दिन – सरहुल फूल का विसर्जन किया जाता है।
6. निम्न में से किस पर्व में साल वृक्ष की महत्वपूर्ण भूमिका होती है ?
(A) धान बुनी
(B) टुसू
(C) बुरू पर्व
(D) सरहुल
View Answer
7. झारखण्ड के आदिवासियों में प्रचलित यह पर्व दीपावली के दूसरे दिन मनाया जाता है-
(A) धान बुनी
(B) सूर्याही पूजा
(C) सोहराई
(D) चाण्डी पर्व
View Answer
8. सोहराई पर्व का संबंध है-
(A) वन से
(B) मवेशियों से
(C) फसल से
(D) इनमें से कोई नहीं
View Answer
9. इस पर्व को मनाने से पूर्व झारखण्ड की जनजातियों द्वारा अपने घरों की दीवारों पर प्राकृतिक पदार्थों से पेंटिंग की जाती है?
(A) करमा
(B) सोहराई
(C) कदलेटा
(D) आषाढ़ी पूजा
View Answer
10. सोहराई पर्व कितनों दिनों तक चलता है?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
View Answer
11. इनमें से कौन-सा पर्व भादो माह में करमा से पूर्व मनाया जाता है?
(A) टुसू
(B) कदलेटा
(C) फगुआ
(D) रोग खेदना
View Answer- इस पर्व के दौरान पाहन पूरे गाँव से चावल प्राप्त करके हड़िया उठाता है।
- इस पर्व के दौरान अखरा में साल, भेलवा तथा केन्दु की डालियां रखकर पूजा की जाती है।
- इस पर्व में मुर्गी की बलि देकर उसे
- प्रसाद के रूप में वितरित किया जाता है।
- उपरोक्त सभी कथन सत्य हैं।
12. झारखण्ड में प्रचलित कदलेटा पर्व कब मनाया जाता है?
(A) करमा से पूर्व
(B) सरहुल से पूर्व
(C) टुसू से पूर्व
(D) सोहराई से पूर्व
View Answer
13. झारखण्ड में प्रचलित इनमें से किस त्योहार को ‘राइज बहरलक’ के नाम से भी जाना जाता है?
(A) कदलेटा
(B) बहुरा
(C) धान बुनी
(D) टुसू
View Answer
14. करमा पर्व मनाया जाता है-
(A) भादो के शुल्क पक्ष की एकादशी को
(B) सावन के कृष्ण पक्ष की एकादशी को
(C) कार्तिक पूर्णिमा को
(D) कार्तिक अमावस्या को
View Answer- यह प्रकृति संबंधी त्योहार है।
- यह पर्व आदिवासी तथा सदान दोनों में मनाया जाता है।
- इस पर्व के दौरान भाई के जीवन की कामना हेतु बहन द्वारा उपवास रखा जाता है।
15. चाण्डी पर्व में इनमें से किसकी बलि दी जाती है?
(A) सफेद मुर्गा
(B) लाल मुर्गा
(C) सफेद बकरा
(D) उपरोक्त सभी
View Answer