Jharkhand ke pramukh mandir
Jharkhand ke pramukh mandir से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल जो JPSC & JSSC के विभिन्न परीक्षाओं में पूछे जाते है उसका mcq test के रूप में आपके लिए लेकर आया हूँ | अगर आप JPSC PT 2024 की तैयारी कर रहे है तो jharkhand ke pramukh mandir टॉपिक पर अभी test लगा सकते है | JSSC CGL की परीक्षा के लिए भी jharkhand ke prasidh mandir एक important topic है | इसलिए jharkhand ke pramukh mandir objective आपके लिए लेकर आया हूँ |
jharkhand ke pramukh mandir objective question अक्सर exam में 1 प्रश्न पूछ लिया जाता है
1. वैधनाथ मंदिर कहाँ स्थित है?
(A) देवघर
(B) गोड्डा
(C) दुमका
(D) इनमें से कोई नहीं
View Answer
Ans. A
2. देवघर में कब मेला लगता है?
(A) श्रावण
(B) अषाढ़
(C) कार्तिक
(D) आश्विन
Ans. A
3. देवघर का बैधनाथ मंदिर किस शैली में निर्मित है?
(A) नागर शैली
(B) मथुरा शैली
(C) द्रविड़ शैली
(D) बेसर शैली
Ans. D
4. छिन्नमस्तिका मौदर किस नदी के किनारे स्थित है?
(A) सुवर्णरेखा
(B) दामोदर
(C) दामोदर-भैरवी (भेड़ा)
(D) दामोदर-बराकर
View Answer
Ans. C
5. बासुकीनाथ धर्मस्थान किस जिले का महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है?
(A) दुमका
(B) देवघर
(C) साहेबगंज
(D) गिरिडीह
Ans. A
6. भद्रकाली मंदिर कहां अवस्थित है?
(A) इटखोरी (चतरा)
(B) पदमा (हजारीबाग)
(C) बुण्डू (रांची)
(D) सतगांवा (कोडरमा)
Ans. A
7. कौलेश्वरी मंदिर किस जिला में अवस्थित है?
(A) गिरिडीह
(B) हजारीबाग
(C) पलामू
(D) चतरा
Ans. D
=================ये भी पढ़े================
- Waterfalls in Jharkhand
- Jharkhand ke Pramukh Lok Nritya
- Jharkhand ki pramukh nadiyan MCQ
- Rivers in jharkhand
==========================================================
=================ये भी पढ़े================
- jharkhand ke pramukh vanya prani sanrakshan sthal
- Jharkhand ke Paryatan Sthal mcq
- Jharkhand ke Paryatan Sthal mcq
- Jharkhand ke khel khiladi
==========================================================
8. निम्नांकित में से कौन तीन धर्मो हिन्दू, बौद्ध और जैनों का संगम स्थल है?
(A) पोरहाट
(B) पारसनाथ
(C) सरूअत पहाड़
(D) कोलेश्वरी पर्वत
Ans. D
9. श्री वंशीधर मंदिर कहां अवस्थित है?
(A) नगर उंटारी (गढ़वा)
(B) नगर (चंदवा)
(C) बरवाडीह (लातेहार)
(D) शाहपुर (पलामू)
Ans. A
10. जगन्नाथपुर मंदिर का निर्माण किस नागवंशी राजा द्वारा की गयी थी?
(A) ऐनी शाह
(B) दुर्जनशाल
(C) रामशाह
(D) रघुनाथ
Ans. A
11. टांगीनाथ मंदिर कहां अवस्थित है?
(A) बेनीसागर (प. सिंहभूम)
(B) मझगांव (गुमला)
(C) नगर (चंदवा)
(D) नेतरहाट (लातेहार)
Ans. B
12. निम्नलिखित में से कहां 16 भुजी देवी की मूर्ति है?
(A) देउड़ी (रांची)
(B) नगर (चंदवा)
(C) रजरप्पा (रामगढ़)
(D) तपोवन (देवघर)
Ans. A
13. हल्दी घाटी मंदिर कहां अवस्थित है?
(A) बोड़ेया (रांची)
(B) जलडेगा (सिमडेगा)
(C) बासुकीनाथ (दुमका)
(D) कोराम्बे (गुमला)
Ans. D
14. बासुदेव राय का मंदिर कहां अवस्थित है?
(A) काडारा
(B) कोराम्बे
(C) देवघर
(D) बोड़ेया
Ans. B
15. उग्रतारा मंदिर कहां अवस्थित है?
(A) इचाक (हजारीबाग)
(B) नगर (चंदवा)
(C) राजधनवार (गिरिडीह)
(D) नाला (जामताड़ा)
Ans. B
16. झारखंड धाम मंदिर कहाँ अवस्थित है?
(A) गिरिडीह
(B) बोकारो
(C) चतरा
(D) कोडरमा
Ans. A
=================ये भी पढ़े================
- FREE Mock Test for Jharkhand GK JPSC 2024
- Jharkhand GK Top 15 Questions Quiz Part#1
- Important Questions For All Exams
- झारखण्ड के जलप्रपात || Jharkhand ke jalprapat || waterfall of jharkhand
- Jharkhand ki vidyut pariyojana Objective
- Jharkhand ke Parv Tyohar
==========================================================
17. मदन मोहन मंदिर कहाँ अवस्थित है?
(A) पोटका (पूर्वी सिंहभूम)
(B) गढ़वा
(C) बोडेया (रांची)
(D) दुमका
Ans. C
18. झारखंड में स्थित आंजनधाम को महावीर हनुमान का जन्म स्थल माना जाता है। यह किस जिले में स्थित है?
(A) सिमडेगा
(B) रांची
(C) गुमला
(D) दुमका
Ans. C
19. झारखण्ड के किस मंदिर में हिमाचल के ज्वालाजी मंदिर से लाकर अखंड ज्योति स्थापित करने की मान्यता है?
(A) शक्ति मंदिर (धनबाद)
(B) भुनेश्वरी मंदिर (जमशेदपुर)
(C) छिन्नमस्तिका मंदिर (रामगढ़)
(D) भद्रकाली मंदिर (चतरा)
Ans. A
20. निम्नांकित में से कौन-सा मंदिर भूमि और धरती के जनजातीय देवता को समर्पित है?
(A) झिंझीपहाड़ी मंदिर
(B) भद्रकाली मंदिर
(C) बैद्यनाथ मंदिर
(D) भूफोर मंदिर
Ans. D
21. सम्मेद शिखर कहां अवस्थित है?
(A) पारसनाथ
(B) राजमहल
(C) नेतरहाट
(D) गुमला
Ans. A
22. गिरिडीह जिले के किस स्थल पर श्वेताम्बरी जैन का तीर्थ स्थल है?
(A) मधुबन
(B) राजधनवार
(C) मिर्जागंज
(D) ईसरी
Ans. A
23. दिगम्बर जैन मंदिर कहां स्थित है?
(A) पारसनाथ
(B) मधुवन
(C) सम्मेद शिखर
(D) उपरोक्त सभी
Ans. D
24. जैनियों के प्रमुख तीर्थ स्थल पारसनाथ किस जिले में स्थित है?
(A) हजारीबाग
(B) बोकारो
(C) धनबाद
(D) गिरिडीह
Ans. D