cnt act 1908 all ncq questions in hindi

MCQ Question on CNT & SPT for JPSC

CNT SPT Act Question Quiz

CNT SPT Act Question Quiz


इस लेख के माध्यम से आप CNT SPT Act Question Quiz पर free mcq / quiz test  लगा सकते है यह प्लेटफार्म आपको JPSC PT 2024 की परीक्षा के लिए Top Questions on CNT SPT Act टॉपिक पर अधिक से अधिक लेख लेकर प्रस्तुत करेगा |
इस लेख में जितने भी प्रश्न लिए गए है वो सारे प्रश्न JPSC backlog , 2024  की परीक्षा में पूछे गए है |
CNT & SPT ACT Topic  पर JPSC  द्वारा आयोजित Previous Year exams के प्रश्न पत्रों को देखेंगे तो आपको पता चलेगा की CNT & SPT ACT Topic पर की तरह के question पूछे जाते है |
JPSC PT 2024 के लिए आपके पास बहुत ही कम समय बचा है इसलिए इस लेख में दिए Top Questions on CNT SPT Act  का test आप लगा कर अपनी तैयारी की जांच कर सकते है |

CNT SPT Act Question Quiz
CNT SPT Act Question Quiz

1. रूढ़ि के नियम, छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम के तहत कब लागू किया जा सकेगा? JPSC बैकलॉग, 2024

(a) जब यह इस अधिनियम के उपबंधों से असंगत न हो

(b) जब इसे सतारूढ़ सरकार द्वारा स्वीकार किया गया हो

(c) जब इसे उस क्षेत्र के उपायुक्त द्वारा स्वीकार किया गया हो

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

(a) जब यह इस अधिनियम के उपबंधों से असंगत न हो

 

2. निम्नलिखित में से कौन CNT Act 1908 के अनुसार भू-धारियों के वर्ग में नहीं आता है? JPSC बैकलॉग, 2024

 

(a) भूधारक जिसमें उप भूधारक भी सम्मिलित है

(b) दर रैयत

(c) भूगत रैयत

(d) मुंडारी खुंटकट्टीदार

View Answer

(c) भूगत रैयत

 

3. निम्नलिखित में से कौन एक CNT Act 1908 के तहत कोरकर भूमि का स्थानीय नाम नहीं है? UPSC बैकलॉग, 2024

 

(a) बहवाला

(c) अरियत

(b) खंडवत

(d) उगलूधाम

View Answer

(d) उगलूधाम

 

4.CNT Act के अनुसार उपायुक्त द्वारा पारित डिक्री या आदेश के निष्पादन के लिए आवेदन ग्रहण करने की सीमा काल कितना है? JPSC बैकलॉग, 2024

 

(a) 1 वर्ष

(b) 2 वर्ष

(C) 3 वर्ष

(d) 5 वर्ष

View Answer

(a) 1 वर्ष

 

5. CNT Act 1908 के धारा -33A के तहत किसे लगान में कमी करने का अधिकार प्राप्त है? JPSC बैकलॉग, 2024

(a) आयुक्त

(b) उपायुक्त

(c) न्यायक आयुक्त

(d) उप समाहर्ता भूमि सुधार

View Answer

(b) उपायुक्त

 

6. भूमि सुधार से संबंधित कानून बनाने की शक्ति के क्षेत्राधिकार में आता है- JPSC बैकलॉग, 2024

(a) संघ सूची

(b)राज्य सूची

(c) समवर्ती सूची

(d)उस क्षेत्र के उपायुक्त के पास

View Answer

(b)राज्य सूची

 

7. SPT Act 1949 के तहत निमनलिखित में से कौन एक रैयत के वर्ग में नहीं आता है? JPSC बैकलॉग, 2024

 

(a) निवासी जमाबन्दी रैयत

(b) गैर-निवासी जमाबंदी रैयत

(c) नये रैयत

(d) एक रैयत जिसे ग्राम प्रधान द्वारा अधिकृत किया गया है

View Answer

(d) एक रैयत जिसे ग्राम प्रधान द्वारा अधिकृत किया गया है

 

8. SPT Act 1949 के अनुसार धारा-14 में वर्णित आधारों पर रैयत के बेदखली के लिए कितने दिनों के अंदर आवेदन दाखिल किया जा सकेगा? JPSC बैकलॉग, 2024

 

(a) छः महीने

(b) एक साल

(c) दो साल

(d) तीन साल

View Answer

(b) एक साल

 

9.संथाल परगना भूधारण अधिनियम के अनुसार रैयत के अधिकार का हस्तांतरण मान्य नहीं होगा, जब तक कि हस्तातरंण का अधिकार अभिलेख में उल्लेखित न हो, लेकिन दान दिया जा सकता है- JPSC बैकलॉग, 2024

 

(a) बहन एवं पुत्री को उपायुक्त की अनुमति से

(b) भाई एवं बहन को उपायुक्त की अनुमति से

(c) (a) तथा (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer

(a) बहन एवं पुत्री को उपायुक्त की अनुमति से

 

10. SPT Act के धारा-17 के अनुसार रैयत अपने निजी जोत के महुआ वृक्ष को काट सकता है- JPSC बैकलॉग, 2024

 

(a) अनुमंडल पदाधकारी के अनुमति से

(b) वन पदाधिकारी के अनुमति से

(c) रैयत हमेशा महुआ वृक्ष को काटने के लिए स्वतंत्र है

(d) कभी नहीं

View Answer

(a) अनुमंडल पदाधकारी के अनुमति से

 

11. SPT अधिनियम समस्त संथाल परगना में लागू होगा। क्या किसी भाग से इस अधिनियम को वापस लिया जा सकता है? JPSC बैकलॉग, 2024

 

(a) यह राज्य सरकार द्वारा वापस लिया जा सकेगा

(b) कभी नहीं सती

(c) विशेष परस्थितियों में उस क्षेत्र के उपायुक्त द्वारा इसे वापस लिया जा सकेगा

(d) 2/3 बहुमत से संसद द्वारा इसे वापस लिया जा सकेगा

View Answer

(a) यह राज्य सरकार द्वारा वापस लिया जा सकेगा

 

12. CNT Act 1908 के विभिन्न प्रावधान को सरायकेला-खरसावां में कब लागू किया गया ?

(a) 1949

(c) 1908

(b) 1951

(d) 1911

View Answer

(c) 1908

 

13. सही विकल्पों का मिलान करें-

(a) धारा-231  —- 1. मुंडारी खूंटकट्टीदारी काश्तकारी के लगान में वृद्धि

(b) धारा-243 —- 2.परिसीमा का साधारण नियम

(c) धारा-22—–3.बंदोबस्त रैयतों के अधिभोगाधिकार

(d) धारा-19—-4.रैयत की बेदखली

View Answer

(b) धारा-243 —- 2.परिसीमा का साधारण नियम

 

14. SPT Act के तहत कितने विकल्प गलत है-

1. तीन महीने के भीतर नये ग्राम प्रधान को जमाबंदी एवं खेवट – खतिहान की प्रतियाँ देगा।

2. ग्राम प्रधान की नियुक्ति आयुक्त द्वारा किया जायेगा ।

3.ग्राम प्रधान को किसी प्रकार पदांतरण का अधिकार नहीं होगा।

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) केवल 3

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer

(a) केवल 1

 

15. 73वां संविधान संशोधन अधिनियम कब से प्रभावी हुआ?

(a) 24 अप्रैल, 1992

(b) 24 अप्रैल, 1993

(c) 22 अप्रैल, 1994

(d) 22 अप्रैल, 1995

View Answer

(b) 24 अप्रैल, 1993

 

16. पेशा अधिनियम के तहत ग्राम सभा / पंचायतों को निम्न में से कौन-सा अधिकार प्राप्त है?

(a) मादक पदार्थ के बिक्री को विनियमित करना

(b) ग्रामीण बाज़ार का प्रबंधन

(c) समुदाय को दिए जाने वाले ऋण पर नियंत्रण

(d) उपरोक्त सभी

View Answer

(d) उपरोक्त सभी

 

17. संथाल परगना जिला की स्थापना किस वर्ष की गई ?

(a) 1981

(b) 1855

(c) 1856

(d) 1885

View Answer

(c) 1856

 

18. पेशा अधिनियम के अंतर्गत राज्य के कितने जिले शामिल हैं?

(a) 13

(b) 15

(c) 16

(d) 21

View Answer

(c) 16

 

19. मिलान करें-

(a) धारा-60    1. परिसीमा का सामान्य नियम

(b) धारा-59    2.मुकदमों पर रोक

(c) धारा-63     3. पुनर्विलोकन

(d) धारा-64     4. पुनरीक्षण

View Answer

(d) धारा-64     4. पुनरीक्षण

 

Jharkhand GK Top 15 Questions

Jharkhand GK Top 15 Questions Quiz Part#1

इस लेख के माध्यम से आप Jharkhand GK Top 15 Questions Jharkhand GK 2024 से जुड़े बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्नों को जानेंगे जो की या तो विभिन्न परीक्षाओं जैसे की JPSC PT exam, JSSC CGL, Jharkhand Police , Jharkhand Mahila Paryawekshak , महिला पर्यवेक्षक परीक्षा etc आदि में पूछे गए है या पूछे जाने की संभावना है | अतः इस लेख के माध्यम से आप उन प्रश्नों को पढने के साथ अपनी जानकारी को टेस्ट भी कर सकते |

 

Jharkhand GK Top 15 Questions Quiz

1. झारखण्ड राज्य में प्रथम नगरपालिका की स्थापना कहाँ की गई थी ?

(A) देवघर

(B) राँची

(C) बोकारो

(D) धनबाद

View Answer

(B) राँची

 

2. राँची नगरपालिका की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?

(A) 1757

(B) 1869

(C) 1900

(D) 1979

View Answer

(B) 1869

 

3. झारखण्ड राज्य में एकमात्र क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण कहाँ है?

(A) धनबाद

(B) राँची

(C) जमशेदपुर

(D) हजारीबाग

View Answer

(B) राँची

 

4. झारखण्ड राज्य में एकमात्र छावनी बोर्ड कहाँ विद्यमान है ?

(A) राँची

(B) रामगढ़

(C) बोकारो

(D) हजारीबाग

View Answer

(B) रामगढ़

 

5. झारखण्ड राज्य में कितने नगर निगमों की स्थापना की गई है ?

(A) 5

(B) 7

(C) 9

(D) 11

View Answer

(C) 9

 

6. राँची नगर निगम की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?

(A) 1947

(B) 1955

(C) 1979

(D) 1985

View Answer

(C) 1979

 

7. झारखण्ड राज्य के वर्तमान महाधिवक्ता कौन हैं ?

(A) राजीव रंजन

(B) अजीत कुमार

(C) सोहैल अनवर

(D) आर. एस. मजुमदार

View Answer

(A) राजीव रंजन

 

8. झारखण्ड लोक सेवा आयोग की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?

(A) 2000

(B) 2001

(C) 2002

(D) 2003

View Answer

(C) 2002

 

9. झारखण्ड लोक सेवा आयोग में अध्यक्ष सहित कितने सदस्यों की नियुक्ति का प्रावधान है?

(A) 08

(B) 09

(C) 10

(D) 11

View Answer

(B) 09

10. झारखण्ड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?

(A) राज्यपाल

(B) राष्ट्रपति

(C) उच्च न्यायालय

(D) मुख्यमंत्री

View Answer

(A) राज्यपाल

11. झारखण्ड राज्य में कुल कितने ग्राम पंचायतों को अधिसूचित घोषित किया गया है?

(A) 1815

(B) 2071

(C) 2074

(D) 2132

View Answer

(C) 2074

12. ग्राम पंचायत के एक सदस्य का निर्वाचन कितनी जनसंख्या के आधार पर किया जाता है?

(A) 1000

(B) 100

(C) 5000

(D) 500

View Answer

(D) 500

 

13. ग्राम पंचायत का प्रधान कहलाता है ?

(A) प्रमुख

(B) मालिक

(C) मुखिया

(D) अध्यक्ष

View Answer

(C) मुखिया

Jharkhand ki vidyut pariyojana Objective

Jharkhand ke Parv Tyohar

Jharkhand GK MCQ

Jharkhand gk mcq

14. ग्राम पंचायत के मुखिया का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है?

(A) 2 वर्ष

(B) 5 वर्ष

(C) 6 वर्ष

(D) 10 वर्ष

View Answer

(B) 5 वर्ष

 

15. ग्राम पंचायत के उपमुखिया का कार्यकाल कितने वर्षो का होता है?

(A) 2 वर्ष

(B) 5 वर्ष

(C) 6 वर्ष

(D) 10 वर्ष

View Answer

(B) 5 वर्ष

कुछ महान कार्यों से सम्बंधित व्यक्ति

1. भारत की खोज ➺ वास्कोडिगामा

2. मुगल साम्राज्य की स्थापना ➺ बाबर

3. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना ➺ हरिहर व बुक्का

4. दिल्ली सल्तनत की स्थापना ➺ कुतुबुद्दीन ऐबक

5. दास प्रथा का उन्मूलन ➺ अब्राहम लिंकन

6. चिपको आंदोलन ➺ सुंदरलाल बहुगुणा

7. बैंकों का राष्ट्रीयकरण ➺ इंदिरा गांधी

8. ऑल इण्डिया वीमेन्स कांफ्रेंस की स्थापना ➺ श्रीमती कमला देवी

9. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना ➺ एम०एन० राय

10. नेशनल कांफ्रेंस की स्थापना ➺ शेख अब्दुल्ला

11. संस्कृत व्याकरण के जनक ➺ पाणिनी

12. हरिजन संघ की स्थापना ➺ महात्मा गांधी

13. आजाद हिंद फ़ौज की स्थापना ➺ रास बिहारी बोस

14. भूदान आंदोलन ➺ आचार्य विनोबा भावे

15. रेड क्रॉस ➺ हेनरी ड्यूनेन्ट

16. स्वराज पार्टी की स्थापना ➺ पंडित मोतीलाल नेहरू

17. गदर पार्टी की स्थापना ➺ लाला हरदयाल

18. ‘वन्दे मातरम्’ के रचयिता ➺ बंकिमचन्द्र चटर्जी

19. स्वर्ण मंदिर का निर्माण ➺ गुरु अर्जुन देव

20. बारदोली आंदोलन ➺ वल्लभ भाई पटेल

21. पाकिस्तान की स्थापना ➺ मो० अली जिन्ना

22. इंडियन एसोसिएशन की स्थापना ➺ सुरेंद्रनाथ बनर्जी

23. विश्व भारती की स्थापना ➺ रवीन्द्रनाथ टैगोर

24. सिख राज्य की स्थापना ➺ महाराजा रणजीत सिंह

25. बौद्ध धर्म ➺ गौतम बुद्ध

26. ओरविले आश्रम की स्थापना ➺ अरविन्द घोष

27. रूसी क्रांति के जनक ➺ लेनिन

28. जामा मस्जिद का निर्माण ➺ शाहजहां

29. गुप्त वंश का संस्थापक ➺ श्रीगुप्त

30. रामकृष्ण मिशन ➺ स्वामी विवेकानंद