CNT SPT Act Question Quiz
इस लेख के माध्यम से आप CNT SPT Act Question Quiz पर free mcq / quiz test लगा सकते है यह प्लेटफार्म आपको JPSC PT 2024 की परीक्षा के लिए Top Questions on CNT SPT Act टॉपिक पर अधिक से अधिक लेख लेकर प्रस्तुत करेगा |
इस लेख में जितने भी प्रश्न लिए गए है वो सारे प्रश्न JPSC backlog , 2024 की परीक्षा में पूछे गए है |
CNT & SPT ACT Topic पर JPSC द्वारा आयोजित Previous Year exams के प्रश्न पत्रों को देखेंगे तो आपको पता चलेगा की CNT & SPT ACT Topic पर की तरह के question पूछे जाते है |
JPSC PT 2024 के लिए आपके पास बहुत ही कम समय बचा है इसलिए इस लेख में दिए Top Questions on CNT SPT Act का test आप लगा कर अपनी तैयारी की जांच कर सकते है |
1. रूढ़ि के नियम, छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम के तहत कब लागू किया जा सकेगा? JPSC बैकलॉग, 2024
(a) जब यह इस अधिनियम के उपबंधों से असंगत न हो
(b) जब इसे सतारूढ़ सरकार द्वारा स्वीकार किया गया हो
(c) जब इसे उस क्षेत्र के उपायुक्त द्वारा स्वीकार किया गया हो
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
View Answer(a) जब यह इस अधिनियम के उपबंधों से असंगत न हो
2. निम्नलिखित में से कौन CNT Act 1908 के अनुसार भू-धारियों के वर्ग में नहीं आता है? JPSC बैकलॉग, 2024
(a) भूधारक जिसमें उप भूधारक भी सम्मिलित है
(b) दर रैयत
(c) भूगत रैयत
(d) मुंडारी खुंटकट्टीदार
View Answer(c) भूगत रैयत
3. निम्नलिखित में से कौन एक CNT Act 1908 के तहत कोरकर भूमि का स्थानीय नाम नहीं है? UPSC बैकलॉग, 2024
(a) बहवाला
(c) अरियत
(b) खंडवत
(d) उगलूधाम
View Answer(d) उगलूधाम
4.CNT Act के अनुसार उपायुक्त द्वारा पारित डिक्री या आदेश के निष्पादन के लिए आवेदन ग्रहण करने की सीमा काल कितना है? JPSC बैकलॉग, 2024
(a) 1 वर्ष
(b) 2 वर्ष
(C) 3 वर्ष
(d) 5 वर्ष
View Answer(a) 1 वर्ष
5. CNT Act 1908 के धारा -33A के तहत किसे लगान में कमी करने का अधिकार प्राप्त है? JPSC बैकलॉग, 2024
(a) आयुक्त
(b) उपायुक्त
(c) न्यायक आयुक्त
(d) उप समाहर्ता भूमि सुधार
View Answer(b) उपायुक्त
6. भूमि सुधार से संबंधित कानून बनाने की शक्ति के क्षेत्राधिकार में आता है- JPSC बैकलॉग, 2024
(a) संघ सूची
(b)राज्य सूची
(c) समवर्ती सूची
(d)उस क्षेत्र के उपायुक्त के पास
View Answer(b)राज्य सूची
7. SPT Act 1949 के तहत निमनलिखित में से कौन एक रैयत के वर्ग में नहीं आता है? JPSC बैकलॉग, 2024
(a) निवासी जमाबन्दी रैयत
(b) गैर-निवासी जमाबंदी रैयत
(c) नये रैयत
(d) एक रैयत जिसे ग्राम प्रधान द्वारा अधिकृत किया गया है
View Answer(d) एक रैयत जिसे ग्राम प्रधान द्वारा अधिकृत किया गया है
8. SPT Act 1949 के अनुसार धारा-14 में वर्णित आधारों पर रैयत के बेदखली के लिए कितने दिनों के अंदर आवेदन दाखिल किया जा सकेगा? JPSC बैकलॉग, 2024
(a) छः महीने
(b) एक साल
(c) दो साल
(d) तीन साल
View Answer(b) एक साल
9.संथाल परगना भूधारण अधिनियम के अनुसार रैयत के अधिकार का हस्तांतरण मान्य नहीं होगा, जब तक कि हस्तातरंण का अधिकार अभिलेख में उल्लेखित न हो, लेकिन दान दिया जा सकता है- JPSC बैकलॉग, 2024
(a) बहन एवं पुत्री को उपायुक्त की अनुमति से
(b) भाई एवं बहन को उपायुक्त की अनुमति से
(c) (a) तथा (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
View Answer(a) बहन एवं पुत्री को उपायुक्त की अनुमति से
10. SPT Act के धारा-17 के अनुसार रैयत अपने निजी जोत के महुआ वृक्ष को काट सकता है- JPSC बैकलॉग, 2024
(a) अनुमंडल पदाधकारी के अनुमति से
(b) वन पदाधिकारी के अनुमति से
(c) रैयत हमेशा महुआ वृक्ष को काटने के लिए स्वतंत्र है
(d) कभी नहीं
View Answer(a) अनुमंडल पदाधकारी के अनुमति से
11. SPT अधिनियम समस्त संथाल परगना में लागू होगा। क्या किसी भाग से इस अधिनियम को वापस लिया जा सकता है? JPSC बैकलॉग, 2024
(a) यह राज्य सरकार द्वारा वापस लिया जा सकेगा
(b) कभी नहीं सती
(c) विशेष परस्थितियों में उस क्षेत्र के उपायुक्त द्वारा इसे वापस लिया जा सकेगा
(d) 2/3 बहुमत से संसद द्वारा इसे वापस लिया जा सकेगा
View Answer(a) यह राज्य सरकार द्वारा वापस लिया जा सकेगा
12. CNT Act 1908 के विभिन्न प्रावधान को सरायकेला-खरसावां में कब लागू किया गया ?
(a) 1949
(c) 1908
(b) 1951
(d) 1911
View Answer(c) 1908
13. सही विकल्पों का मिलान करें-
(a) धारा-231 —- 1. मुंडारी खूंटकट्टीदारी काश्तकारी के लगान में वृद्धि
(b) धारा-243 —- 2.परिसीमा का साधारण नियम
(c) धारा-22—–3.बंदोबस्त रैयतों के अधिभोगाधिकार
(d) धारा-19—-4.रैयत की बेदखली
View Answer(b) धारा-243 —- 2.परिसीमा का साधारण नियम
14. SPT Act के तहत कितने विकल्प गलत है-
1. तीन महीने के भीतर नये ग्राम प्रधान को जमाबंदी एवं खेवट – खतिहान की प्रतियाँ देगा।
2. ग्राम प्रधान की नियुक्ति आयुक्त द्वारा किया जायेगा ।
3.ग्राम प्रधान को किसी प्रकार पदांतरण का अधिकार नहीं होगा।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) केवल 3
(d) इनमें से कोई नहीं
View Answer(a) केवल 1
15. 73वां संविधान संशोधन अधिनियम कब से प्रभावी हुआ?
(a) 24 अप्रैल, 1992
(b) 24 अप्रैल, 1993
(c) 22 अप्रैल, 1994
(d) 22 अप्रैल, 1995
View Answer(b) 24 अप्रैल, 1993
16. पेशा अधिनियम के तहत ग्राम सभा / पंचायतों को निम्न में से कौन-सा अधिकार प्राप्त है?
(a) मादक पदार्थ के बिक्री को विनियमित करना
(b) ग्रामीण बाज़ार का प्रबंधन
(c) समुदाय को दिए जाने वाले ऋण पर नियंत्रण
(d) उपरोक्त सभी
View Answer(d) उपरोक्त सभी
17. संथाल परगना जिला की स्थापना किस वर्ष की गई ?
(a) 1981
(b) 1855
(c) 1856
(d) 1885
View Answer(c) 1856
18. पेशा अधिनियम के अंतर्गत राज्य के कितने जिले शामिल हैं?
(a) 13
(b) 15
(c) 16
(d) 21
View Answer(c) 16
19. मिलान करें-
(a) धारा-60 1. परिसीमा का सामान्य नियम
(b) धारा-59 2.मुकदमों पर रोक
(c) धारा-63 3. पुनर्विलोकन
(d) धारा-64 4. पुनरीक्षण
View Answer(d) धारा-64 4. पुनरीक्षण