sidhu-kanhu1

sidhu kanhu

Sidhu Kanhu सिद्ध-कान्हू

इस लेख आप sidhu kanhu के बारे में आप पढेंगे , इसके साथ ही आपको sidhu kanhu एवं संथाल विद्रोह से सम्बंधित gk के mcq भी लगाने का अवसर मिलेगा | sidhu kanhu तथा santhal vidroh ( santhal revolt ) संथाल विद्रोह से सम्बंधित प्रश्न अक्सर jpsc & jssc के विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में पूछे जाते है |

sidhu kanhu

sidhu kanhu

सिद्धु-कान्हु (1815–56 ई.) : वर्ष 1855-56 में हुए संथाल विद्रोह ( Santhal Vidroh )का नेतृत्व चार मूर्मू बंधुओं – सिद्धू , कान्हु , चाँद  व भैरव  ने किया।

 सिद्धू  का  जन्म : 1815 ई.

कान्हु  का जन्म : 1820 ई

चाँद  का जन्म : 1825 ई.

भैरव  का जन्म : 1835 ई.

सिद्धु की पत्नी का नाम – सुमी

मूर्मू बंधुओं के पिता का नाम – चुन्नी मांझी

  • यह विद्रोह अंग्रेज शासक, जमींदार, साहूकार आदि के खिलाफ था।
  • 30 जून, 1855 को भगनीडीह  की सभा में 6000 (कई पुस्तकों में  यह संख्या 10000 ) संथाल एकत्र हुए और एक स्वर से विद्रोह (‘हुल’ ) का निर्णय लिया।

इस सभा में सिद्धु(सिदो ) को राजा  एवं कान्हु (कानु) को मंत्री चुना गया।

चांद को प्रशासक और भैरव को सेनापति बनाया गया।

  • सिद्धु ने गर्जना की ‘करो या मरो, अंग्रेजों हमारी माटी छोड़ो’
  • जल्द ही यह विद्रोह भागलपुर से वर्दवान तक के विस्तृत क्षेत्र में फैल गया।
  • अंग्रेजों ने संथालों के विरुद्ध कड़ी सैनिक कार्यवाही की ।
  • चाँद और भैरव गोली के शिकार हुए।
  • सिद्ध- कान्हु पकड़े गए और उन्हें फाँसी दी गई।

 

1. सिद्ध-कान्हू का जन्म किस स्थान पर हुआ था?
(A) तेलियाटांड़
(B) भोगनाडीह
(C) सरैयाटांड़
(D) तेलंगाटांड़

View Answer

(B) भोगनाडीह

 

2. सिद्ध तथा कान्हू का आपस में क्या संबंध था?
(A) भाई-भाई
(B) पिता-पुत्र
(C) चाचा-भतीजा
(D) मामा-भांजा

View Answer

(A) भाई-भाई

=================ये भी पढ़े================

  1. Waterfalls in Jharkhand
  2. Jharkhand ke Pramukh Lok Nritya
  3. Jharkhand ki pramukh nadiyan MCQ
  4. Rivers in jharkhand

==========================================================

=================ये भी पढ़े================

  1. jharkhand ke pramukh vanya prani sanrakshan sthal
  2. Jharkhand ke Paryatan Sthal mcq
  3. Jharkhand ke Paryatan Sthal mcq
  4. Jharkhand ke khel khiladi

==========================================================

3. चाँद तथा भैरव कौन थे?
(A) सिद्ध-कान्हू के भाई
(B) सिद्ध-कान्हू के चाचा
(C) सिद्ध-कान्हू के मामा
(D) सिद्धु-कान्हू के मित्र

View Answer

(A) सिद्ध-कान्हू के भाई

 

4. सिद्ध-कान्हू का जन्म निम्न में से किस क्षेत्र में हुआ था ?
(A) पलामू
(B) वीरभूम
(C) संथाल परगना
(D) सिंहभूम

View Answer

(C) संथाल परगना

 

5. सिद्ध-कान्हू का संबंध किस जनजाति से है?
(A) उराँव
(B) हो
(C) मुण्डा
(D) संथाल

View Answer

(D) संथाल

=================ये भी पढ़े================

  1. FREE Mock Test for Jharkhand GK JPSC 2024
  2. Jharkhand GK Top 15 Questions Quiz Part#1
  3. Important Questions For All Exams
  4. झारखण्ड के जलप्रपात || Jharkhand ke jalprapat || waterfall of jharkhand
  5. Jharkhand ki vidyut pariyojana Objective
  6. Jharkhand ke Parv Tyohar

==========================================================

 

6. सिद्धु का जन्म किस वर्ष हुआ था ?
(A) 1815 ई.
(B) 1820 ई.
(C) 1825 ई.
(D) 1835 ई.

View Answer

(A) 1815 ई.

 

7. कान्हू का जन्म किस वर्ष हुआ था ?
(A) 1815 ई.
(B) 1820 ई.
(C) 1825 ई.
(D) 1835 ई.

View Answer

(B) 1820 ई.

 

8. चाँद का जन्म किस वर्ष हुआ था ?

(A) 1815 ई.
(B) 1820 ई.
(C) 1825 ई.
(D) 1835 ई.

View Answer

(C) 1825 ई.

 

9. भैरव का जन्म किस वर्ष हुआ था ?
(A) 1815 ई.
(B) 1820 ई.
(C) 1825 ई.
(D) 1835 ई.

View Answer

(D) 1835 ई.

 

10. सिद्ध-कान्हू के पिता का नाम क्या था ?
(A) रामा मुर्मू
(B) चुन्नी माँझी
(C) पारो माँझी
(D) श्याम मुर्मू

View Answer

(B) चुन्नी माँझी

 

11. सिद्धु की पत्नी का नाम क्या था ?
(A) सुमी माँझी
(B) कुन्ती माँझी
(C) पारो माँझी
(D) देवरी माँझी

View Answer

(A) सुमी माँझी

 

 

12. सिद्धु-कान्हू ने निम्न में से किस विद्रोह का नेतृत्व किया था?
(A) खरवार विद्रोह
(B) संथाल विद्रोह
(C) चेरो विद्रोह
(D) घटवाल विद्रोह

View Answer

(B) संथाल विद्रोह

 

13. सिद्ध-कान्हू के नेतृत्व में किस वर्ष संथाल विद्रोह किया गया ?
(A) 1852 ई.
(B) 1853 ई.
(C) 1854 ई.
(D) 1855 ई.

View Answer

(D) 1855 ई.

 

BG

Jharkhand Pedia

Hi, My name is Dev Chauhan. I work as a Software Developer in a private company. I reside in ranchi city but  I belong to Dhanbad. I  own this website. If you want to contact just fill the above form i will get back to you in a reasonable time.

Thank You………